कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

मार्च 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of March 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
127 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच अक्षय क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है? . फ्रांस
128 पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और इसकी सहायक आरईसी लिमिटेड ने भूटान के त्रिशियांगत्से में 600 मेगावाट की पनबिजली परियोजना के लिए 584,058 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने के लिए किस संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? खोलोंगछु हाइड्रो एनर्जी लि.
129 किस देश ने संशोधित अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) फ्रेमवर्क समझौते के तहत अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन पर हस्ताक्षर किए? इटली
130 किस संगठन ने प्रवासी श्रमिकों पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? श्रम ब्यूरो और ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीइसीइएल)
131 06 भारत ने यूपीएससी और किस देश के आईएआरसीएससी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है ? अफ़ग़ानिस्तान
132 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरीटाइम इंडिया समिट 2021 का उद्घाटन किया। मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 के लिए भागीदार देश कौन था? डेनमार्क
133 मार्च को पीएम मोदी और स्वीडिश पीएम स्टीफन लोफवेन के बीच एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन हुआ। स्वीडन की राजधानी क्या है? स्टॉकहोम

134 भारत और नाइजीरिया के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर पर पहली सामरिक और आतंकवाद रोधी वार्ता 4-5 मार्च, 2021 के बीच आयोजित की गई थी। नाइजीरिया की राजधानी क्या है? अबुजा
135 क्वाड देशों के नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन किस तारीख को आयोजित किया गया था? मार्च 12
136 भारत और फिनलैंड के बीच आभासी शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और फिनलैंड के प्रधानमंत्री सना मारिन ने भाग लिया। फिनलैंड की राजधानी क्या है? हेलसिंकी
137 6 वीं आईबीएसए महिला फोरम की बैठक की अध्यक्षता स्मृति जुबिन ईरानी ने की। आईबीएसए (IBSA) का पूर्ण रूप क्या है? भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका
138 देश के राष्ट्रपति का नाम बताइए, जिन्होंने पीएम मोदी को जलवायु पर नेताओं के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है? अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन
139 ओसीआई को अब भारत की यात्रा के लिए पुराने, एक्सपायर्ड पासपोर्ट ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ओसीआई का मतलब क्या है ? भारत के प्रवासी नागरिक
140 दुशांबे में अफगानिस्तान पर हार्ट ऑफ एशिया इस्तांबुल प्रक्रिया होआ-आईपी) के नौवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में कौन शामिल होगा? विदेश मंत्री जयशंकर

141 उस संगठन का नाम बताइए, जिसने हियरिंग पर पहली विश्व रिपोर्ट जारी की? विश्व स्वास्थ्य संगठन
142 क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष 100 में कितने भारतीय संस्थानों को स्थान मिला है? 12 संस्थान
143 ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 की मिलियन प्लस श्रेणी में कौन सा शहर शीर्ष पर है? बेंगलुरु
144 ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 की कम से कम दस लाख जनसंख्या श्रेणी में कौन सा शहर शीर्ष पर है? शिमला
145 नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक 2020 की मिलियन प्लस श्रेणी में कौन सा शहर शीर्ष पर है ? इंदौर
146 नगर पालिका प्रदर्शन सूचकांक 2020 की कम से कम दस लाख जनसंख्या श्रेणी वाले नगरपालिकाओं में कौन सा शहर शीर्ष पर है? नई दिल्ली नगरपालिका परिषद
147 फूड वेस्ट इंडेक्स रिपोर्ट 2021 के अनुसार, हर साल 930 मिलियन टन से अधिक भोजन कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। फूड वेस्ट इंडेक्स रिपोर्ट किस संगठन द्वारा तैयार की गई है? संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
« Previous Page Next Page »