कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

हड़प्पा सभ्यता के प्रमुख नगर और उनके उत्खननकर्ता
Importatnt Cities of Hadappa Civilisation And Their Excavators

1: हड़प्पा

इसकी खोज दयाराम साहनी एवं माधोस्वरूप वत्स ने सन 1921 में की थी । यह पाकिस्तान का मोंटगोमरी जिले में रावी नदी के किनारे स्थित है।

2: मोहनजोदड़ो

इसकी खोज राखालदास बनर्जी ने सन 1922 में की थी । यह पाकिस्तान के सिंध प्रांत का लरकाना जिले में सिन्धु नदी के किनारे स्थित है।

3: चन्हूदड़ो

इसकी खोज गोपाल मजुमदार ने सन 1931 में की थी । यह सिंध प्रांत (पाकिस्तान) में सिन्धु नदी के किनारे स्थित है।

4: कालीबंगन

इसकी खोज बी. बी. लाल एवं बी. के. थापर ने सन 1953 में की थी । यह राजस्थान का हनुमानगढ़ जिले में घग्घर नदी के किनारे स्थित है।

5: कोटदीजी

इसकी खोज फजल अहमद ने सन 1953 में की थी । यह सिंध प्रांत का खैरपुर स्थान में सिन्धु नदी के किनारे स्थित है।

6: रायपुर

इसकी खोज रंगनाथ राव ने सन 1953-54 में की थी । यह गुजरात का काठियावाड़ जिले में मादर नदी के किनारे स्थित है।

7: रोपड़

इसकी खोज यज्ञदत्त शर्मा ने सन 1953-56 में की थी । यह पंजाब का रोपड़ जिले में सतलुज नदी के किनारे स्थित है।

8: लोथल

इसकी खोज रंगनाथ राव ने सन 1955 एवं 1962 में की थी । यह गुजरात का अहमदाबाद जिले में भोगवा नदी के किनारे स्थित है।

9: आलमगीरपुर

इसकी खोज यज्ञदत्त शर्मा ने सन 1958 में की थी । यह उत्तर प्रदेश का मेरठ जिले में हिन्डन नदी के किनारे स्थित है।

10: सुतकांगेडोर

इसकी खोज औरिंज स्टाइल, जार्ज डेल्स ने सन 1927 एवं 1962 में की थी । यह पाकिस्तान के मकरान में समुद्र तट के किनारे में दाश्क नदी के किनारे स्थित है।

11: बनावली

इसकी खोज रवीन्द्र सिंह विष्ट ने सन 1974 में की थी । यह हरियाणा का हिसार जिले में रंगोई नदी के किनारे स्थित है।

12: धौलावीरा

इसकी खोज रवीन्द्र सिंह विष्ट ने सन 1990-91 में की थी । यह गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है।