नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com के जीवाणु जनित रोग (Bacterial Desease ) अध्याय में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीवाणु जनित रोग (Bacterial Desease ) जीवाणुओं से होने वाले रोगों या बीमारिओं के बारें में पूछा जाता है. साथ ही जीवाणु का नाम या उससे प्रभावित शरीरीरिक अंग का नाम भी पूछा जाता है अतः परीक्षा की दृष्टि से इस अध्याय का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को जीवाणु जनित रोग में जानना चाहिए | यहां आपके लिए जीवाणु जनित रोग (Bacterial Desease ) का नाम, उसके कारक जीवाणु का नाम , प्रभावित अंग का नाम और लक्षण दिए गए है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |