कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

अंतराष्ट्रीय सीमाएँ

क्रम संख्या अंतराष्ट्रीय सीमाएँ देशों के मध्य टिप्पणी
1 डूरंड रेखा (Durand Line) पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान 1886 में सर मार्टिमर डूरंड द्वारा निर्धारित।
2 मैकमाहोन रेखा (Macmahon Line) भारत तथा चीन 1120 किमी. लंबी यह रेखा सर हेनरी मैकमोहन द्वारा निर्धारित की गई थी। लेकिन चीन इसे स्वीकार नहीं करता।
3 रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line) भारत तथा पाकिस्तान 1947 में भारत-पाकिस्तान सीमा आयोग के अध्यक्ष सर सायरिल रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित।
4 17 वीं समानांतर रेखा (17th Parallel) उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम वियतनाम के एकीकरण के पहले यह देश को दो भागों में बांटती थी।
5 24 वीं समानांतर रेखा (24th Parallel) भारत तथा पाकिस्तान पाकिस्तान के अनुसार कच्छ क्षेत्र का यह रेखा सही निर्धारण करती है लेकिन भारत इस रेखा को स्वीकार नहीं करता है।
6 38 वीं समानांतर रेखा (38th Parallel) उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया कोरिया को दो भागों में बांटती है।
7 49 वीं समानांतर रेखा (49th Parallel) अमेरिका तथा कनाडा अमेरिका तथा कनाडा को दो भागों में बांटती है।

8 हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line) जर्मनी तथा पोलैंड प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी की सेना यहीं से वापस लौटी थी।
9 ओडरनेसी रेखा (Order-Neisse Line) जर्मनी तथा पोलैंड द्वितीय विश्व युद्ध के बाद निर्धारित की गई।
10 मैगिनाट रेखा (Maginot Line) जर्मनी तथा फ्रांस जर्मनी के आक्रमण से बचाव के लिए फ्रांस ने यह रेखा बनाई थी।
11 सीगफ्राइड रेखा (Seigfrid Line) जर्मनी तथा फ्रांस जर्मनी ने यह रेखा बनाई थी।