कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

09 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 09 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 सशस्त्र बलों के संबंध में जल्दी निर्णय लेने के लिए, केन्द्रीय सरकार ने सैन्य अधिकारियों को किस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किया है ? रक्षा मंत्रालय
2 रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामले विभाग (DMA) में अतिरिक्त सचिव किसे बनाया है ? लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी
3 सैन्य मामले विभाग (DMA) में संयुक्त सचिव किसे बनाया गया ? मेजर जनरल के. नारायणन, रियर एडमिरल कपिल मोहन धीर और एयर वाइस मार्शल हरदीप बैन्स
4 विनियमित संस्थाओं के अनुपालन भार को कम करने के उद्देश्य से द्वितीय नियामक समीक्षा प्राधिकरण (RRA 2.0) की सहायता के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा गठित एक सलाहकार समूह के प्रमुख किसे बनाया गया ? एस. जानकीरमन (एसबीआई के प्रबंध निदेशक)
5 यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक और भारत के किस बैंक ने संयुक्त रूप से जलवायु परिवर्तन और शाश्वतिकरण पर केंद्रित भारतीय छोटे व्यवसायों में 100 दसलाख यूरो का निधि से इक्विटी वित्तपोषण करने के लिए एक समझौता किया है ? भारतीय स्टेट बैंक SBI
6 यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक और भारतीय स्टेट बैंक ने किस फंड को स्थापित किया, जो एसएमई उद्योगों को जलवायु जोखिमों को कम करने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए निधि उपलब्ध करायगा ? नीव फंड II

7 छात्रों और पालकों का मार्गदर्शन करने और मानसिक सामाजिक कल्याण हेतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) द्वारा कौन सा नया मोबाइल एप्लिकेशन बनाया गया ? CBSE दोस्त फॉर लाइफ
8 पश्चिम बंगाल विधानसभा के नए निर्वाचित सभापति कौन है ? ? बिमान बंडोपाध्याय
9 भारत सरकार और यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक ने किस परियोजना के लिए 150 दसलाख यूरो के दूसरे भाग के लिए वित्त अनुबंध पर हस्ताक्षर किए ? पुणे मेट्रो रेल परियोजना
10 डॉ रेड्डीज लैबॉरेटरीज़, हैदराबाद, के सहयोग से इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (DRDO-INMAS) द्वारा विकसित की गई कोविड-19 रोधी दवाई का नाम क्या है ? 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG)
11 किस कंपनी ने 2nm (नैनोमीटर) नैनोशीट तकनीक के साथ दुनिया की पहली इलेक्ट्रॉनिक चिप विकसित की है, जिसमें आकार में नाखून के बराबर एक चिप पर 50 अरब ट्रांजिस्टर हो सकते हैं ? आईबीएम

« 10 मई 2021 का करेंट अफेयर 08 मई 2021 का करेंट अफेयर »