कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

10 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 10 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 सऊदी अरब ने हाल ही में भारत और जिस देश से मसले सुलझाने के लिये वार्ता का आह्वान किया? पाकिस्तान
2 कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर जिस राज्य सरकार ने 10 मई से सार्वजनिक परिवहन निलंबित करने की घोषणा की है? हिमाचल प्रदेश
3 जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ग्लाइफोसेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है? तेलंगाना
4 विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) जिस दिन मनाया जाता है? 8 मई
5 हिमंत बिस्वा सरमा को जिस राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है? असम
6 हाल ही में जिस राज्य सरकार ने साहित्य के लिए प्रदान किये जाने वाले मनोज दास अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार को शुरू करने की घोषणा की है? ओडिशा

7 जिस देश की पर्वतारोही कामी रीता शेरपा दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट एवरेस्ट पर 25 बार चढ़ने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही बन गए हैं? नेपाल
8 हिंदुस्तानी व पाश्चात्य संगीत पर अच्छी पकड़ रखने वाले जिस प्रसिद्ध संगीतकार का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? वनराज भाटिया
9 चैनल द्वीप समूह (Channel Islands), इंग्लिश चैनल का एक द्वीपसमूह है, यह किन दो देशों के बीच स्थित है? फ्रांस और यूके
10 हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के हाउसिंग इंडस्ट्री रेगुलेशन एक्ट (HIRA) को असंवैधानिक करार दिया है? पश्चिम बंगाल
11 Giant wood moth, दुनिया में सबसे भारी कीट, आमतौर पर किस देश में पाया जाता है? ऑस्ट्रेलिया
12 ‘टैक्सीबॉट’ (TaxiBot) क्या है, जो हाल ही में खबरों में था? विमान आंदोलन उपकरण
13 Lord’s Resistance Army (LRA), जिसे हाल ही में खबरों में देखा गया था, किस देश से सम्बंधित है? युगांडा

14 आर्कटिक क्षेत्र में अनुसंधान एवं सहयोग पर चर्चा करने के लिए तीसरे आर्कटिक विज्ञान मंत्री स्तरीय (ASM3) बैठक 8 मई और 9 मई 2021 को संयुक्त रूप से किस विषय के अंतर्गत आइसलैंड और जापान द्वारा आयोजित की गई थी ? नॉलेज फॉर ए सस्टेनेबल आर्कटिक
15 आर्कटिक क्षेत्र में भारत का स्थायी अनुसंधान स्थान का क्या नाम है ? हिमदरी (नॉर्वे में स्वलबार्ड क्षेत्र)
16 भारत ने जुलाई 2014 के बाद से आर्कटिक क्षेत्र में किस नाम से एक बहु-संवेदक वेधशाला तैनात की है ? इंडआर्क / IndARC
17 भारत ने किस के साथ मिलकर 8 मई 2021 को एक संयोजकता भागीदारी का आरंभ किया, जिसका उद्देश्य परिवहन, ऊर्जा, डिजिटल और लोगों से लोगों के बीच संपर्क इन क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करना है ? यूरोपीय संघ
18 रेलवे सुरक्षा बल (RPF), चाइल्डलाइन और UNICEF ने मिलकर 8 मई 2021 को बिहार के 11 रेलवे स्थानकों पर किस नाम से एक पहल का आरंभ किया, ताकि स्थलांतर कर रहे प्रवासियों के असुरक्षित बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जा सके ? सुरक्षित सफर
19 मैड्रिड ओपन 2021 (टेनिस) में एकल महिला प्रतियोगिता की विजेता कौन है ? आर्यना सबलेंका (बेलारूस)
« 11 मई 2021 का करेंट अफेयर 09 मई 2021 का करेंट अफेयर »