कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

12 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 12 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन में होने वाले जिस शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे? जी-7
2 हाल ही में जिस राज्य में एक ऑनलाइन बाढ़ रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया गया है? असम
3 वह राज्य सरकार जिसने लॉकडाउन में फंसे गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले परिवारों की मदद के लिए उन्हें 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है? हरियाणा
4 रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है? 9.3 प्रतिशत
5 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जिसे नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है? जोस जे कट्टूर
6 अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) जिस दिन मनाया जाता है? 12 मई

7 न्यूजीलैंड की जिस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है? बीजे वाटलिंग
8 जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार, हाल ही में पुडुचेरी ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत पाइप कनेक्शन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इससे पूर्व किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने यह लक्ष्य हासिल किया है ? गोवा, तेलंगाना और अंडमान-निकोबार
9 किस संस्थान ने मानसिक कल्याण के लिए मोबाइल एप्लीकेशन ‘Dost For Life’ लांच किया? CBSE
10 हाल ही में ‘Arctic Science Ministerial’ को किन दो देशों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया? आइसलैंड और जापान
11 अलेक्जेंडर ज्वेरेव और आर्यना सबलेंका किस मास्टर्स 100 टूर्नामेंट के विजेता हैं? मैड्रिड ओपन
12 वर्ष 2021 के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (11 मई) का विषय क्या था ? सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology for a Sustainable Future)
13 वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय परिचारिका दिवस (12 मई) का विषय क्या था ? नर्सेस: ए वॉयस टू लीड: ए विजन फॉर हेल्थ हेल्थकेयर

14 किस आयोग के साथ मास्टरकार्ड ने कनेक्टेड कॉमर्स: क्रीऐटिंग ए रोडमैप फॉर ए डिजिटली इनक्लूसिव भारत इस शीर्षक के साथ एक रिपोर्ट प्रकाशित किया ? नीति आयोग
15 आयुषक्वेर ऐप द्वारा आयुष चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ परामर्श करने के लिए भारत सरकार के किस विभाग ने 'वैद्य आपके द्वार' योजना का आरंभ किया ? आयुष विभाग
16 भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के अगले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक होंगे ? अरुण कुमार सिंह
17 4 मई 2021 से भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक (ED) किसे नियुक्त किया गया ? जोस जे कट्टूर
18 राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (NARC) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे बनाया गया ? पद्मकुमार एम नायर
19 स्विटज़रलैंड स्थित इंटरनेशनल यूनियन ऑफ कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) द्वारा दिए गए 'इंटरनेशनल रेंजर अवार्ड 2021' का विजेता किसे घोषित किया गया ? एस सतीश (रामनाथपुरम वन रेंज ऑफ़िसर)
20 लाइफ इन द क्लॉक टॉवर वैली" पुस्तक के रचयिता कौन है ? पत्रकार शकूर राथर
« 13 मई 2021 का करेंट अफेयर 11 मई 2021 का करेंट अफेयर »