कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

13 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 13 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 हाल ही में जितने राज्यों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत खाद्यान्न वितरण शुरू किया है? 13
2 विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, भारत में पिछले साल पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का बी.1.617 स्वरूप जितने देशों में पाया गया है? 44
3 सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति में सुधार लाने के लिए गठित राष्ट्रीय कार्यबल में जितने सदस्य हैं? 12
4 वह देश जिसने कोविड-19 को लेकर एहतियाती कदम उठाते हुए 13 मई से भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों के पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया है? मालदीव
5 जिस देश के जनसंख्या विशेषज्ञों का कहना है कि भारत जल्द ही दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाला देश बन सकता है? चीन
6 केंद्र सरकार ने अत्याधुनिक रसायन सेल (एसीसी) बैटरी के विनिर्माण को बढ़ावा देने हेतु जितने करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) को मंजूरी दे दी है? 18,100 करोड़ रुपये

7 हाल ही में जिस देश ने 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये फाइजर-बायोएनटेक कंपनी की कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है? अमेरिका
8 ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने 2 से 18 साल के उम्र के बच्चों के लिए जिस वैक्सीन के ट्रायल को दूसरे और तीसरे चरण के लिए मंजूरी दे दी है? कोवैक्सीन
9 संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, वर्ष 2022 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था कौन है ? भारत
10 वर्ल्ड इकनॉमिक सिचूऐशन एण्ड प्रोस्पेक्ट्स (WESP) रिपोर्ट में, संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2022 में किस दर से बढ़ेगी ? 10.1 प्रतिशत
11 संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2021 में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ? 7.5 प्रतिशत
12 संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था वर्ष 2021 में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ? 5.4 प्रतिशत
13 इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (ICC) द्वारा घोषित "ग्रीन ऊर्जा पुरस्कार" का प्राप्तकर्ता कौन सी एजेंसी है ? भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA)

14 12 मई 2021 को, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18,100 करोड़ रुपये की लागत के साथ उत्पादन से जुड़ी कौन सी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके अंतर्गत पचास (50) गीगावॉट ऑवर्स और पांच गीगावॉट ऑवर्स की उपयुक्त एसीसी बैट्री की निर्माण क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य है ? राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम
15 किस संगठन ने महामारी से प्रभावित होने वाले अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए वित्तीय और चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के लिए आश्वासन योजना का आरंभ किया ? केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क मण्डल (CBIC)
16 2021 वर्ल्ड फूड प्राइज़ की विजेता कौन है ? शकुंतला हरकसिंह थिलस्टेड (पोषण विशेषज्ञ)
17 इंडियन एसोसिएशन ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोसर्जन्स (IAGES) द्वारा दिए गए 'सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता पुरस्कार' का विजेता किसे घोषित किया गया है ? डॉ पी प्रवीण राज (बेरिएट्रिक शल्य-चिकित्सक, जीईएम हॉस्पिटल)
18 किसे वर्ष 2023 तक इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एडवरटाइजिंग सेल्फ-रेगुलेशन (ICAS) की कार्यकारी समिति में नियुक्त किया गया है ? एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) के महासचिव मनीषा कपूर को
19 मुम्बई स्थित एपिजेनेरेस बायोटेक और सिंगापुर स्थित त्ज़ार लैब्स द्वारा विकसित परीक्षण का नाम क्या है , जो कैंसर के प्रारंभिक निदान और उपचार में मदद करेगा ? HrC टेस्ट
20 किस संस्थान ने ने तीन प्रकार के वेंटिलेटर ( प्राण, वायु / VaU, स्वास्थ्य ) और एक ऑक्सीजन कान्सन्ट्रैटर ( श्वास ) का विकास किया है ? ISRO का विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC)
« 14 मई 2021 का करेंट अफेयर 12 मई 2021 का करेंट अफेयर »