कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

14 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 14 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व धन-प्रेषण के संदर्भ में प्रथम स्थान पर, भारत ने वर्ष 2020 में धन-प्रेषण से 83 अरब अमेरिकन डॉलर से अधिक राशि प्राप्त की, जो पिछले वर्ष से सिर्फ कितने प्रतिशत कम थी ? 0.2 प्रतिशत
2 भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 14 ममई को दक्षिण-पूर्व अरब सागर में कौन चक्रवाती तूफान तैयार हो सकता है ? ' तौकटे ' चक्रवात
3 'वेरिस्क मैपलेक्रॉफ्ट' संस्था द्वारा संकलित जोखिम आकलन के अनुसार, भारत का कौन सा शहर 576 शहरों के वैश्विक सूचकांक में द्वितीय स्थान पर है ? दिल्ली
4 भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमण ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय की कार्यवाही के बारे में जानकारी पाने के लिए पत्रकारों के लिए किस नाम से एक आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन का विमोचन किया ? ' इंडिकेटिव नोट्स '
5 संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने किस को मानवतावादी मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया ? मार्टिन ग्रिफिथ्स (ब्रिटिश राजनयिक)
6 दो भारतीय महिला पर्वतारोही, जो नेपाल स्थित पुमोरी पर्वत (7,161 मीटर) के शिखर पर पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं ? बलजीत कौर (हिमाचल प्रदेश) और गुनबाला शर्मा (राजस्थान)

7 15 और 16 मई 2021 को अंतरराष्ट्रीय कृषि पर्यटन सम्मेलन का आयोजन कौन सी राज्य सरकार कर रही है ? महाराष्ट्र सरकार
8 किस संसथान ने वीक-स्टोव तकनीक के आधार पर एक चलती-फिरती विद्युत शवदाह प्रणाली का विकास किया है, जिसमें लकड़ी का उपयोग करने के बावजूद धुआं रहित दाह संस्कार होता है ? भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़
9 किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने दुनिया की सबसे छोटी इलेक्ट्रॉनिक सिंगल-चिप प्रणाली (0.1 क्यूबिक मिलीमीटर से भी कम का विस्तार-क्षेत्र) विकसित की है, जो कि अल्ट्रासाउंड से वायरलेस तरीके से संपर्क करने के साथ-साथ एक पूर्ण क्रियाशील इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है ? कोलंबिया विश्वविद्यालय
10 आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग का वार्षिक अपडेट जारी होने पर यह टीम 121 रेटिंग अंको के साथ प्रथम स्थान पर है? भारत
11 बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में जिसे नियुक्त किया है? रमेश पोवार
12 अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) जिस दिन मनाया जाता है? 15 मई
13 भारतीय मूल की जिस वैश्विक पोषण विशेषज्ञ, डॉक्टर को वर्ष 2021 का "विश्व खाद्य पुरस्कार" मिला है? डॉ. शकुंतला हरक सिंह थिलस्टेड

14 नोमुरा ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के जीडीपी विकास अनुमान को 12.6 प्रतिशत के पिछले अनुमान से घटाकर जितने प्रतिशत तक कर दिया है? 10.8 प्रतिशत
15 भारत और जिस देश की नौसेना ने हाल ही में दक्षिण अरब सागर में ‘पैसेज एक्सरसाइज’ (पैसेक्स) का आयोजन किया? इंडोनेशिया
16 हाल ही में जिसे नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? केपी शर्मा ओली
« 15 मई 2021 का करेंट अफेयर 13 मई 2021 का करेंट अफेयर »