कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

17 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 17 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 वह टेनिस खिलाड़ी किसने गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर 10वीं बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है? राफेल नडाल
2 विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecom Day) किस दिन मनाया जाता है? 17 मई
3 किस राज्य सरकार ने कोरोना कहर से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई एवं बुजुर्गों की देखरेख का खर्चा उठाने की घोषणा की है? दिल्ली
4 विश्व कृषि-पर्यटन दिवस (World Agri-Tourism Day)किस दिन मनाया जाता है? 16 मई
5 किस राज्य सरकार ने कोरोना पीड़ित पत्रकारों को मुफ्त इलाज करवाने की घोषणा की है? मध्य प्रदेश
6 भारतीय मूल की किस महिला को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है? नीरा टंडन

7 वह देश किसका जुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने के बाद मंलग ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है? चीन
8 किसने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम किया है? एंड्रिया मेजा (मैक्सिको)
9 विश्व उच्च रक्तचाप दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 17 मई
10 संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2021-2030 दशक को घोषित किया गया है ? सड़क सुरक्षा के लिए कार्य का दशक
11 स्ट्रीट फॉर लाइफ लव-30 मुहिम के साथ छठा संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह कब मनाया गया ? 17 मई से 23 मई 2021
12 2021 फोर्ब्स ग्लोबल 2000 की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला बीमा समूह का नाम क्या है ? पिंग (चीन)
13 राष्ट्रीय ई-शिखर सम्मेलन में ASSOCHAM द्वारा दिए गए "डिजिटल चैंपियन पुरस्कार" के विजेता किसे घोषित किया गया है ? True Credits (a lending arm of RBI authorised a fintech app True Balance operated by Balancehero India Private Limited)

14 एम्बर संस्था की ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू 2021 रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में वैश्विक बिजली का पवन और सौर द्वारा उत्पन्न किया गया था? 94 प्रतिशत
15 इंडियन टेलीविजन अकैडमी पुरस्कार 2021 में सबसे अधिक लोकप्रिय समाचार चैनल का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ? आज तक (हिंदी) और इंडिया टुडे (अंग्रेज़ी)
16 हाल ही में राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा द्वारा एक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया उसका क्या नाम है ? नैमिश 2021
17 महरत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर MCCIA ने किसके साथ मिलकर 15 मई को भारत के पहले कृषि निर्यात सुविधा केंद्र AEFC का उद्घाटन किया गया ? राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक NABARD
18 सूक्ष्म जीविकालुद भूपदम "'Sookshma Jeevikalude Bhoopadam" इस शीर्षक के कहानी के लिए Litart Story Award 2021 के विजेता किसे घोषित किया गया है ? के एस रथीश मलयालम शिक्षक
19 लस्टर उपन्यास के लिए ब्रिटेन के "डायलन थॉमस पुरस्कार 2021" के विजेता किसे घोषित किया गया है ? रेवेन लीलानी (अमेरिकी लेखक)
20 गणित क्षेत्र में Narasimhan–Seshadri theorem के खोजकर्ता जिनका हाल ही में निधन हो गया? प्रो एम एस नरसिम्हन

21 केवल एक मात्र भारतीय जिन्हें विज्ञान के लिए किंग फैजल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ? प्रो एम एस नरसिम्हन
22 भारत के ऊंची कूद के खिलाड़ी जिन्होंने अमेरिका के मैनहेटन शहर में बिग 12 आउटडोर ट्रैक एवं फील्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ? तेजस्विन शंकर
23 हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली दुनिया की पहली नौका जिसे CEA लिटेन फ्रांस नामक यूरोपीय शोध संस्थान ने विकसित किया? एनर्जी ऑब्जर्वर
24 विषम परिस्थितियों में उपयोग के लिए लकड़ी की उपयुक्तता का परीक्षण करने के लिए रॉकेट लैब कंपनी के इलेक्ट्रॉन प्रक्षेपक द्वारा न्यूजीलैंड से अंतरिक्ष में जा रहा दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह? वीसा वुडसैट WISA WOODSAT उपग्रह
« 18 मई 2021 का करेंट अफेयर 16 मई 2021 का करेंट अफेयर »