कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

18 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 18 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (डीआरएल), हैदराबाद के साथ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित सहायक COVID थेरेपी दवा, जिसका पहला बैच आपातकालीन उपयोग के लिए जारी किया गया का नाम क्या है ? 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी)
2 पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने संगरूर जिले से राज्य के एकमात्र मुस्लिम बहुल शहर को तराश कर किस एक नए जिले के निर्माण की घोषणा की ? मलेरकोटला
3 किस राज्य के सीएम ने घोषणा की है कि वर्तमान कोविड -19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता या अभिभावकों को खोने वाले सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा की पेशकश की जाएगी ? मध्य प्रदेश
4 रस्किन बॉन्ड ने अपनी सबसे पसंदीदा कहानियों में से 25 को किस नई किताब, में क्यूरेट किया है ? ऑल टाइम फेवरेट फॉर चिल्ड्रन
5 विश्व रग्बी ने अगले साल होने वाले महिला रग्बी विश्व कप की तारीखों की पुष्टि कर दी है, जो कि 8 अक्टूबर से 12 नवंबर 2022 तक चलेगा कहाँ पर खेला जाएगा ? न्यूजीलैंड
6 असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 11 मई को किसको वित्त विभाग आवंटित किया ? अजंता नियोग । वे पूर्वोत्तर राज्य की पहली महिला वित्त मंत्री बन गईं।

7 साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता और प्रख्यात बुद्धिजीवी होमेन बोर्गोहेन का मई 2021 में निधन हो गया ।वे किस क्षेत्र से संबन्धित थे ? पत्रकारिता
8 फुटवियर प्रमुख बाटा इंडिया लिमिटेड ने किसको अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की ? गुंजन शाह
9 किसने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर 10वां इतालवी ओपन खिताब जीता ? राफेल नडाल
10 मेक्सिको की एंड्रिया मेजा को वर्ष 2020 के लिए मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया है, जिसमें मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो सहित 74 अन्य देशों की सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी हैं। मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो सौंदर्य प्रतियोगिता में किस स्थान पर रहीं ? चौथे
11 वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) 18 मई का विषय क्या है ? The Future of Museums : Recover and Reimagine
12 विश्व एड्स टीका दिवस किस दिन मनाया गया ? 18 मई
13 मैक्सिको के जीवाश्म विज्ञानी द्वारा पहचाने गए डायनासोर की एक नई प्रजाति जो बहुत संवादशील थी और एक दूसरे से बात करने के लिए हाथी जैसी कम आवृत्ति वाली ध्वनियों का इस्तेमाल करती थी, उसका क्या नाम है ? ट्लाटोलोफस गैलोरम

14 कोएलाकैनथ नामक एक प्राचीन जीवाश्म मछली आठ पंखों के साथ बड़ा शरीर लैटिमेरिया चालुम्ने प्रजाति का एक सदस्य जो डायनासोर से पहले के युग से अस्तित्व में थी और जिसके बारे में माना जाता था कि वह विलुप्त हो गई थी वह कहाँ जीवित पाई है ? पश्चिमी हिंद महासागर के मेडागास्कर द्वीप के पास
15 फियामे नाओमी माताफा किस देश की पहली महिला प्रधान मंत्री होंगी? सामोआ
16 शिक्षा मंत्रालय अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद AICTE और साइबरपीस फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है जो विशेष रूप से महाविद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों के लिए साइबर सुरक्षा विषय में कौशल विकसित करने पर केंद्रित एक डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम है? प्रोजेक्ट ई-सक्षम
17 International Invincible Gold Medal 2021 किसको प्रदान किया गया ? डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
18 हाल ही किसे नवंबर 2021 में ग्लासगो में ब्रिटेन द्वारा आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन 2021 की COP26 परिषद के पीपल्स एडवोकेट के रूप में नियुक्त किया गया है? सर डेविड एटनबरो
19 किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने अज्ञात चुंबकीय क्षेत्रों को कुशलतापूर्वक मापने के लिए एक कम लागत वाली डिजिटल मैग्नेटोमीटर प्रणाली विकसित की है? रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट RRI बेंगलुरु
20 ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने किस देश की खदान से मिले पानी के नमूनों की खोज की है जिसकी औसत आयु 1.6 अरब वर्ष है जोकि पृथ्वी पर अब तक पाए गए पानी के नमूनों में सबसे पुराना पानी का नमूना है ? ओंटारियो कनाडा
21 कौन सी भारतीय कंपनी भारत को केंद्र पर रखते हुए सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय पानी में डूबी केबल प्रणाली का निर्माण कर रही है जिसे इंडियाएशियाएक्सप्रेस IAX सिस्टम और इंडियायूरोपएक्सप्रेस IEX सिस्टम कहा जाएगा? रिलायंस जियो इन्फोकॉम
22 ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बाहरी अंतरिक्ष में पाए जाने वाले लौह का एक रेडिओएक्टिव आइसोटोप आयरन 60 और प्लूटोनियम 244 का किस महासागर में 1500 मीटर नीचे पता लगाया है? प्रशांत महासागर
23 चीन के भौतिकविदों ने एक नए सबसे हल्के यूरेनियम समस्थानिक का पता लगाया है,उसका नाम क्या है? यूरेनियम 214
« 19 मई 2021 का करेंट अफेयर 17 मई 2021 का करेंट अफेयर »