कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

19 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 19 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 मौसम विभाग के अनुसार आगामी 23-24 मई के आस-पास बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर दवाब विकसित हो रहा है, जो कि साइक्लोन में तब्दील हो सकता है का नाम क्या है ? यास (yaas)
2 केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए उर्वरक पर सब्सिडी में कितने प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है ? 140%
3 ईरान ने एक नए सुपर कंप्यूटर का अनावरण किया है, जो देश के अब तक के पिछले सुपर कंप्यूटर से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है । इसका नाम क्या है ? सीमोर्ग़ (Simorgh)
4 पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे जिनका हाल ही में कोविद -19 से निधन हो गया उनका क्या नाम है ? हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ केके अग्रवाल
5 भारत के किस संस्थान और अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी MIT के वैज्ञानिकों ने नए विकसित 3D प्रिंटेड बायोरिएक्टर की मदद से ऑर्गनॉइड नामक मानव मस्तिष्क के ऊतकों को बढ़ाया है? भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था मद्रास
6 हाल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने किस संस्थान में अपने एक विज्ञान इन्क्यूबेटर से ऑक्सीजन सांद्रता के उत्पादन को मंजूरी दी है? आईआईटी-कानपुर में

7 आयुष विभाग ने किस राज्य के सोलन जिले में COVID-19 रोगियों के लिए राज्यव्यापी कल्याण कार्यक्रम 'आयुष घर द्वार' शुरू किया? हिमाचल प्रदेश
8 ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, पिन वैली नेशनल पार्क, सिंबलबारा राष्ट्रीय उद्यान और इंदरकिला राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थिति है ? हिमाचल प्रदेश
9 शीर्ष स्तर के एमएमए इवेंट में विश्व खिताब जीतने वाले पहले भारतीय मूल के फाइटर का नाम क्या है ? अर्जन भुल्लर
10 हेमिस नेशनल पार्क कहाँ स्थिति है ? लद्दाख में
11 कर्नाटक सरकार द्वारा शास्त्रीय संगीतकार पंडित राजीव तारानाथ और अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ के कस्तूरीरंगन को क्रमशः 2019 और 2020 के लिए प्रतिष्ठित कौन सा पुरस्कार दिए जाने घोषणा की गयी है ? बसवश्री पुरस्कार
12 अमराबाद टाइगर रिजर्व और कवल टाइगर रिजर्व कहाँ पर स्थिति है ? तेलंगाना
13 21 मई 2021 को "वैश्विक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन" का आयोजन किसकी मेजबानी में आयोजित किया जायेगा ? इटली

14 वर्ष 2021 के लिए G20 समूह और यूरोपीय आयोग का अध्यक्ष कौन सा देश है ? इटली
15 राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय NGMA नई दिल्ली ने किस नाम से एक ऑडियोविजुअल गाइड ऐप को शुरू किया जिसके जरिए संग्रहालय के दर्शकों के लिए गैलरी में प्रदर्शित बहुमूल्य भारतीय आधुनिक कला से संबंधित उपाख्यानों और कहानियों को सुनना संभव होगा? नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट NGMA ऐप
16 भारत सरकार के किस मंच ने उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर भारतीय भाषा को सीखने का एक ऐप बनाने के लिए इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है, उसका नाम क्या है ? MyGov Platform
17 हाल ही में जनजातीय मामलों के मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (Eklavya Model Residential School) और आश्रम (Ashram) जैसे स्कूलों में डिजिटलीकरण बढ़ाने हेतु के साथ किसके समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये? माइक्रोसॉफ्ट
18 कोविड19 महामारी के दौरान प्रभावित बच्चों को मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा और भावनात्मक समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग NCPCR के माध्यम से बच्चों को टेलीपरामर्श की सुविधा प्रदान कर रहा है उसका नाम क्या है ? संवेदना (SAMVEDNA-Sensitizing Action on Mental Health Vulnerability through Emotional Development and Necessary Acceptance)
19 कारिसाल (काली मिट्टी की भूमि) साहित्य के जनक जिनका हाल ही में पुडुचेरी में निधन हो गया ? की. राजनारायणन (तमिल लेखक)
20 24 सेकंड के भीतर 50 मीटर बैकस्ट्रोक तैरने वाले पहले व्यक्ति जिन्होंने यूरोपीय एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में अपना ही विश्व कीर्तिमान तोड़ा उनका नाम क्या है ? क्लिमेंट कोलेसनिकोव (रूसी तैराक)
21 कोविड19 विषाणु के विभिन्न म्युटेंट स्ट्रेन की पहचान करने के लिए किस संस्थान द्वारा मल्टीप्लेक्स आरटीपीसीआर किट विकसित की गई है जो RR और ORF14 इन दो अलगअलग जीन को लक्ष्य करते हुए म्युटेंट स्ट्रेन की एक श्रंखला की पहचान कर सकती है? श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एंड टेक्नॉलॉजी SCTIMST तिरुवनंतपुरम
« 20 मई 2021 का करेंट अफेयर 18 मई 2021 का करेंट अफेयर »