कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

21 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 21 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 20 मई को विश्वभर में विश्व माप विज्ञान दिवस (World Metrology Day) मनाया गया, इसका विषय क्या था ? मेजरमेंट फॉर हेल्थ
2 वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय मानव संसाधन दिवस 20 मई का विषय क्या है ? एचआर शेपिंग द न्यू फ्यूचर
3 भारत में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 21 मई
4 संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता का विश्व दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 21 मई
5 अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 21 मई
6 भारतीय नौसेना का पहला डिस्ट्रॉयर जहाज जिसे 21 मई 2021 को सेवामुक्त किया गया उसका नाम क्या है ? INS राजपूत (काशिन श्रेणी का डिस्ट्रॉयर जहाज)

7 अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ ITU द्वारा दिए गए सूचना समाज का विश्व शिखर सम्मेलन पुरस्कार WSIS 2021 का विजेता कौन सा देश है ? सऊदी अरब
8 UNESCO विश्व धरोहर स्थलों की भारत की अस्थायी सूची में जोड़े गए छह स्थल कौन हैं ? महाराष्ट्र का मराठा मिलिटरी आर्किटेक्चर, कर्नाटक का हिरेबेनकल महापाषाण स्थल, मध्य प्रदेश के नर्मदा घाटी का भेड़ाघाट-लामेताघाट, वाराणसी का गंगा घाट, कांचीपुरम के मंदिर और मध्य प्रदेश स्थित सातपुड़ा टाइगर रिजर्व
9 भारत सरकार ने डायअमोनियम फॉस्फेट DAP उर्वरक के लिए अनुदान की राशि 500 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर कितने रूपए प्रति बैग कर दी है जो कि 140 प्रतिशत की वृद्धि है? 1200 रुपये
10 भारत सरकार किस नाम से एक नया दूरदर्शन चैनल स्थापित करने की योजना बना रही है जो महत्वपूर्ण स्थानीय और वैश्विक मुद्दों पर विश्व स्तर पर भारत की आवाज को पेश करेगा? डीडी इंटरनेशनल
11 पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और लेग स्पिनर जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया? अनिल कुंबले
12 महाराष्ट्र सरकार ने किन स्थानों में राष्ट्रीय औषधीय पौधे संस्था NIMP की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी ? अडाली, सिंधुदुर्ग जिला
13 किसने दुनिया का पहला वास्तविक समय (Real Time) पर तथा उपग्रह आधारित वैश्विक प्रवाल रीफ़ विरंजन निगरानी प्रणाली प्रस्तुत किया ? एलन कोरल एटलस

14 हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और लेखक पॉल मूनी का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? 79 वर्ष
15 दिल्ली सरकार के बाद अब किस राज्य सरकार ने कोरोना के कारण माता-पिता की मृत्यु होने से अनाथ हुए बच्चों का भरण-पोषण करने का निर्देश दिया है? यूपी सरकार
16 पुणे (महाराष्ट्र) में कृषि से सम्बंधित देश का पहला केंद्र खोला गया है, उसका नाम क्या रखा गया है? कृषि निर्यात सुविधा केंद्र
17 कोरोना की वजह से अगले महीने श्रीलंका में होने वाले किस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है? एशिया कप
18 मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट किस राज्य में शुरू होगा ? तेलंगाना
19 चिपको आंदोलन के प्रणेता और पर्यावरणविद् जिनका 93 वर्ष की आयु में कोरोना से निधन हो गया ? सुंदरलाल बहुगुणा
20 श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है? राहुल द्रविड़

21 सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किसे इलाहबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है ? जस्टिस संजय यादव
22 गूगल ने किस देश में 30 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया संगठनों के साझेदारी करते हुए न्यूज शोकेस को लॉन्च कर दिया है? भारत
23 हाल ही में किस देश ने महासागर की निगरानी करने वाली एक नई सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में भेजी है ? चीन
24 केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही जो लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं? पिनरई विजयन
« 22 मई 2021 का करेंट अफेयर 20 मई 2021 का करेंट अफेयर »