कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

22 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 22 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 विश्व ध्यान दिवस (World Meditation Day)किस दिन मनाया गया? 20 मई
2 वर्ष 2021 के 'अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस' (22 मई) का विषय क्या है? We’re part of the solution
3 डून एंड ब्रैडस्ट्रीट इंफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया कंपनी ने भारत में लघु और मध्यम उद्यमों के विकास को बढ़ावा देने, सहायता करने के उद्देश्य से एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए किस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)
4 दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड, जो अंटार्कटिका से कट कर वेडेल समुद्र में तैर रहा है, उसका नाम क्या है? 'ए-76' (175 किमी लंबा और 25 किमी चौड़ा)
5 वैश्विक स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जीवन रक्षक कृति पर सहमत होने के लिए दुनिया के प्रमुख लोकतंत्रों को एक साथ लाने के उद्देश्य से 3 और 4 जून 2021 को किस स्थान पर‘2021 G7 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक’ आयोजित की जाएगी? ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
6 1 जून और 2 जून 2021 को, कौन सा संस्थान 'जॉब्स रीसेट समिट’की मेजबानी करेगा और यह कहाँ आयोजित किया जायेगा? विश्व आर्थिक मंच (WEF)द्वारा जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में

7 उमर ज़निबर (मोरक्को) को किस संस्थान द्वारा 20 मई 2021 को आयोजित किए गए 109 वें अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन (ILC) के उद्घाटन सत्र का अध्यक्ष चुना गया? अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन, जिनेवा
8 हाल में चर्चा में रही Shusha City को किस देश ने अपनी की सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया है ? अजरबेजान
9 NSE अकादमी (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) ने ‘पूंजी बाजार के लिए उत्कृष्टता केंद्र’स्थापित करने के लिए तमिलनाडु के किस संस्थान के साथ करार किया ? भारथियार विश्वविद्यालय
10 भारत सरकार किस स्थान पर अपनी महत्वाकांक्षी ‘सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना’ के अंतर्गत शीर्ष रक्षा अधिकारियों और कर्मियों को रखने के लिए एक बड़ा 'डिफेंस एन्क्लेव / रक्षा अंतःक्षेत्र' स्थापित करेगी? नई दिल्ली
11 कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किस स्थान पर शहद परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने की परियोजना का शुभारंभ किया? भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली
12 'लॉस्ट चिल्ड्रन आर्काइव' उपन्यास के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय डबलिन साहित्य पुरस्कार 2021’की विजेता किसे चुना गया है? वैलेरिया लुइसेली (मैक्सिको की लेखक)
13 वह भारतीय जो अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH)की FIH एथलीट समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया ? पी.आर. श्रीजेश (हॉकी गोलकीपर)

14 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित कोविड-19 की प्रारंभिक जांच के लिए एंटीबॉडी परीक्षण किट का नाम क्या है? 'डीपकोवॅन (DIPCOVAN)
15 हाल ही मे एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने उनका नाम क्या है? गौतम अडानी
16 हाल ही में भारत और ओमान ने किस समझौता ज्ञापन (Memoranda of Understanding- MoUs) का नवीनीकरण किया? सैन्य सहयोग के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा
17 भारत और ओमान द्वारा अपनी तीनों सैन्य सेवाओं के बीच नियमित द्विवार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास किस नाम से किया जाता है? अल नजाह, ईस्टर्न ब्रिज, नसीम-अल-बहर
18 कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ट्रांसजेंडर व्यक्ति को कितने रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगा? 1,500 रुपए
19 ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ उपचुनाव में भारतीय मूल की किस लड़की को अध्यक्ष चुना गया है? अन्वी भूटानी
20 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उत्तर कोरिया में किसे विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया है? सुंग किम

21 पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था? बाबागौड़ा पाटिल
22 मुक्केबाजी में भारत के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच जिनका हाल ही मे निधन हो गया, उनका नाम क्या है ? ओपी भारद्वाज
23 इंग्लैंड एवं आयरलैंड दोनों देशों के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है? बॉयड रैंकिन
24 किस देश की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने देश के निचले सदन (हॉउस ऑफ़ रिप्रीजिंटेटिव्स) को भंग करके 12 एवं 19 नवंबर को चुनाव कराने की घोषणा की है? नेपाल
25 भारत की किस खिलाड़ी ने अमेरिका के मैनहट्टन में बिग 12 आउटडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में पुरुषों की ऊंची कूद का खिताब जीता है ? तेजस्विनी शंकर
26 कौन सी कंपनी ने जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड के स्वामित्व वाली सौर ऊर्जा उत्पादक एसबी एनर्जी इंडिया को खरीदने के लिए तैयार है? अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल)
« 23 मई 2021 का करेंट अफेयर 21 मई 2021 का करेंट अफेयर »