कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
64 वह संगठन जिसने सरकारी प्रतिभूति अधिग्रहण कार्यक्रम (G-SAP) शुरू किया है? आरबीआई
65 Filmfare Awards 2021 में जिसे बेस्ट अभिनेता का अवार्ड दिया गया है? इरफान खान
66 चीन और जिस देश के बीच 25 साल के "रणनीतिक सहयोग समझौते" पर हस्ताक्षर किए गए हैं? ईरान
67 टोक्यो ओलंपिक 2021 से हटने वाला पहला देश जो बन गया है? उत्तर कोरिया
68 जिस राज्य सरकार ने श्रेणी I में पहले स्थान का ई-पंचायत पुरस्कार 2021 जीता हैं? उत्तर प्रदेश
69 आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में जिस खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है? ऋषभ पंत
70 जिस अभिनेता ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवार्ड किसने जीता है ? एंथोनी हॉपकिंस

71 केंद्र सरकार ने नगालैंड में नगा समूहों के साथ हुए संघर्षविराम समझौते को जितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है? एक वर्ष
72 केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याटण पैकेज के अंतर्गत स्वा स्य्र् कर्मियों की बीमा योजना को जितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है? एक वर्ष
73 जिस बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवॉर्ड्स 2021 में 'भारत का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक' चुना गया है? एचडीएफसी बैंक
74 जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मियामी ओपन टेनिस का खिताब दूसरी बार जीत लिया है? एश्ले बार्टी
75 वह देश जिसकी महिला क्रिकेट टीम ने सबसे अधिक वनडे जीत दर्ज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है? ऑस्ट्रेलिया
76 हाल ही में जिस राज्य सरकार ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए 14 दिनों का “मास्क अभियान” लांच किया है? ओडिशा
77 हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 14 दिनों का “मास्क अभियान” लांच किया है? ओडिशा

78 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी जो राष्ट्र कर रहा है? कजाकिस्तान
79 हाल ही में जिस देश ने भारत एवं पाकिस्तान से आने वाली यात्री उड़ानों पर अगले 30 दिनों तक प्रतिबन्ध लगा दिया है? कनाडा
80 हाल ही में आरबीआई के जिस पूर्व डिप्टी गवर्नर का दिल का दौरा पड़ने से 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया? केसी चक्रबर्ती
81 आईपीएल में मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद जो टीम 100वीं जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गयी है? कोलकाता नाइट राइडर्स
82 आईपीएल इतिहास में 350 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी जो बन गए हैं? क्रिस गेल
83 जो महिला सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए ऑस्कर जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई है ? क्लो झाओ
84 उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाद शादी के लिए जबरन धर्मांतरण पर कानून पारित करने वाला देश का तीसरा राज्य जो बन गया है? गुजरात
« Previous Page Next Page »