कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

फरवरी 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of February 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 पर्यावरण मंत्रालय के विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) ने किसको ओडिशा में कुल्दा कोयला खानों की क्षमता बढ़ाने के लिए पर्यावरण मंजूरी दी है ? महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
2 पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड का कौन सा टर्मिनल भारत का पहला एलएनजी वितरण स्टेशन बन गया है और इसे पेट्रोलियम विस्फोटक और सुरक्षा संगठन से मंजूरी मिल गई है ? कोच्चि
3 नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हाल ही में किस हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए लाइसेंस प्रदान किया ? कुशीनगर
4 किस देश ने उत्तरी सागर में दुनिया का पहला ऊर्जा द्वीप बनाने की योजना को मंजूरी दी है ? डेनमार्क
5 कैबिनेट द्वारा हाल ही मे किसके निजीकरण को मंजूरी दे दी गई ? राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल)
6 अमेज़न इंडिया कब तक भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्माण शुरू कर देगी? 2021 के अंत तक

7 हयुंडई द्वारा बिना चालक दल का अल्टीमेट मोबिलिटी व्हीकल कॉन्सेप्ट टाइगर पेश किया गया। टाइगर का अर्थ क्या है ? ट्रांसफॉर्मिंग इंटेलिजेंट ग्राउंड एक्सकर्सन रोबोट
8 भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 के लिए अपनी लोकपाल योजनाओं की वार्षिक रिपोर्ट 08 फरवरी को प्रकाशित की। रिपोर्ट के अनुसार, तीन लोकपाल योजनाओं के तहत शिकायतों की प्राप्ति में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है? लगभग 65%
9 नंदा देवी ग्लेशियर के फटने से उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में रैनी गाँव मे किस प्रोजेक्ट के पास धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई ? ऋषिगङ्गा पावर प्रोजेक्ट के पास
10 शोधकर्ताओं के एक अध्ययन के अनुसार, यह पाया गया है कि इस विशेष स्थान मे वर्षा में कमी हो रही है ? चेरापुंजी और आस पास के क्षेत्र
11 उत्तराखंड ने हिमालय की शिवालिक श्रेणी में पाए जाने वाले वृक्षों की 210 प्रजातियों के साथ अपना पहला वनस्पतिशाला स्थापित किया है। यह उत्तराखंड के किस जिले स्थापित किया गया है ? नैनीताल जिले में
12 भारत चेन्नई में अपना पहला आर्द्रभूमि संरक्षण और प्रबंधन केन्द्र स्थापित करेगा। इसे किस के एक भाग के रूप में स्थापित किया जाएगा ? राष्ट्रीय सतत तटीय प्रबंधन केन्द्र (एनसीएससीएम)), चेन्नई
13 भारत की पहली कार्बन वॉच एप्लिकेशन किसके द्वारा लॉन्च की गई है ? चंडीगढ़ के पर्यावरण और वन विभाग

14 संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस ने अगले पांच वर्षों के लिए किस संधि का विस्तार किया है ? न्यू स्टार्ट (स्ट्रैटेजिक आर्स रिडक्शन ट्रीटी) परमाणु संधि
15 हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड ने कंपोजिट रॉ मैटेरियल के विकास और निर्माण के लिए किस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ? मिश्र धातू निगम लिमिटेड (मिधानी)
16 9 फरवरी 2021 को, भारत और अफगानिस्तान ने काबुल के पास किस बांध के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ? शहतूत बांध
17 किस राज्य ने क्लाइमेंट रेजिलियेंट(जलवायु लचीली) और कम-कार्बन विकास पथ के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत, यूएनईपी के समर्थन से इस राज्य में विभिन्न क्षेत्रों के कार्बन फुटप्रिंट का मूल्यांकन किया जाएगा ? बिहार
18 महाराष्ट्र सरकार और किस के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिसका उद्देश्य लकड़ी के खिलौने, स्थानीय कलाकृतियों और हस्तशिल्प को बढ़ावा देना है? फ्लिपकार्ट के बीच
19 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में भारत और किस देश के बीच एक व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को मंजूरी दी है ? मॉरीशस के बीच
20 नेपाल में किस के पुनर्निर्माण के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं ? छह माध्यमिक विद्यालयों
« Home Next Page »