कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

मार्च 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of March 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
232 उस खिलाड़ी का नाम बताइए, जिसने कास्टेलॉन, स्पेन में 35 वें बॉक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था? मनीष कौशिक
233 उस खिलाड़ी का नाम बताइए, जो फरवरी के महीने के लिए आईसीसी का मेन प्लेयर ऑफ़ द मंथ बना? रविचंद्रन अश्विन
234 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी है? मिताली राज
235 उस खिलाड़ी का नाम बताइए, जो 2020-21 के टोक्यो ओलंपिक खेलों में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय फेंसर हैं? भवानी देवी
236 मैच फिक्सिंग के आरोपों के लिए आईसीसी द्वारा आठ साल के लिए यूएई के किन दो क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगाया गया है? मोहम्मद नावेद और शमीन अनवर
237 आईसीसी का मुख्यालय कहाँ है? दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
238 सरकार किस केंद्र शासित प्रदेश में एक शीतकालीन खेल संस्थान स्थापित करेगी? जम्मू और कश्मीर

239 जम्मू और कश्मीर के किस शहर में पहला खेलो इंडिया शीतकालीन खेल आयोजित किया गया था? गुलमर्ग
240 भारतीय पैरा एथलीट सिंहराज ने किसको हराकर 2021 पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है? सर्वर इबराजिमोवे
241 2021 पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप किस देश में आयोजित हुआ? संयुक्त अरब अमीरात
242 खेल मंत्री ने घोषणा की है कि खेलो इंडिया योजना को 2021-22 से 2025-26 तक बढ़ाया जाएगा। खेल मंत्री कौन है? किरन रिजीजू
243 इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में किसको हराकर 14 रन से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जीती? श्रीलंका लीजेंड्स
244 उस मोटर कंपनी का नाम बताएं, जो विवो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए आधिकारिक भागीदार होगी? टाटा मोटर्स
245 आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता है? ऐश्वर्याप्रताप सिंह तोमर

246 उस बल्लेबाज का नाम बताइए, जिसने हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी पुरुषों की T201 प्लेयर रैंकिंग में टॉप किया है? दाविद मालन
247 उस गेंदबाज का नाम बताइए, जिसने हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी पुरुषों की T20I प्लेयर रैंकिंग में टॉप किया है? तबरेज शम्स
248 भारतीय तिकड़ी राही सरनोबत, चिंकी यादव, और मनु भाकर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप किस राज्य में आयोजित हुआ? दिल्ली
249 आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का आधिकारिक गीत कौन सा होगा? गर्ल गैंग
250 सरकार ने 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य एक उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाएगी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
251 आईआरडीएआई ने अपनी सूचना और साइबर सुरक्षा दिशानिर्देशों की समीक्षा के लिए 14 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति का प्रमुख कौन होता है ? डी जानकीराम
252 सरकार ने सरस्वती नदी के बहुआयामी अध्ययन के लिए सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता कौन करेगा? संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल)
« Previous Page Next Page »