कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

मार्च 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of March 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
253 इंडेक्स मॉनिटरिंग सेल (आईएमसी) समिति ने भारत में प्रेस स्वतंत्रता में सुधार के लिए अपनी सिफारिशें प्रस्तुत की हैं। इस समिति की अध्यक्षता किसने की है ? कुलदीप सिंह धतवालिया
254 सार्वभौमिक और लघु वित्त बैंकों के लिए ऑन-टैप आवेदनों का मूल्यांकन करने के लिए आरबीआई द्वारा स्थायी बाहरी सलाहकार समिति का गठन किया गया है। इस समिति का प्रमुख कौन है? श्यामल गोपीनाथ
255 उस राज्य का नाम बताइए, जो इथेनॉल संवर्धन नीति लागू करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है? बिहार
256 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष किस तारीख को मनाया जाता है? 28 फरवरी
257 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 का विषय क्या है? एसटीआई का भविष्य शिक्षा, कौशल और कार्य पर प्रभाव
258 विश्व एनजीओ दिवस प्रतिवर्ष दुनिया भर में किस तारीख को मनाया जाता है? 27 फरवरी
259 संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और दुनिया भर के अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा किस तारीख को शून्य भेदभाव दिवस मनाया जाता है? 1 मार्च

260 तृतीय जन औषधि दिवस? 1 मार्च से 7 मार्च
261 तृतीय जन औषधि दिवस की थीम क्या थी? सेवा भी रोजगार भी
262 सिविल लेखा दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है ? 1 मार्च
263 विश्व वन्यजीव दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? 3 मार्च
264 विश्व वन्यजीव दिवस 2021 का विषय है? वन और आजीविका: सतत लोग और ग्रह
265 भारत में हर साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस किस दिन मनाया जाता है? 4 मार्च
266 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष किस तारीख को मनाया जाता है? 8 मार्च

267 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के लिए विषय क्या था? नेतृत्व में महिला: एक कोविड-19 दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना
268 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) स्थापना दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है ? 10 मार्च
269 मॉरीशस ने अपना 53 वां स्वतंत्रता दिवस किस तारीख को मनाया? 12 मार्च
270 विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है ताकि उपभोक्ता अधिकारों और उनकी आवश्यकता के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ सके? 15 मार्च
271 विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2021 का विषय क्या है? प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना
272 भारत में हर साल किस तारीख को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है? 24 दिसंबर
273 अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस हर साल दुनिया भर में किस तारीख को मनाया जाता है? 14 मार्च
« Previous Page Next Page »