कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

मार्च 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of March 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
274 अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस 2021 के लिए विषय क्या है? एक बेहतर दुनिया के लिए गणित
275 भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? 22 दिसंबर
276 राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है? 16 मार्च
277 हर साल, विश्व टीकाकरण सप्ताह किस सप्ताह में मनाया जाता है? अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ।
278 विश्व टीकाकरण सप्ताह 2021 का विषय क्या है? टीके हमें करीब लाते हैं
279 वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस (ग्लोबल रिसाइक्लिंग डे) हर साल 18 मार्च को मनाया जाता है। वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस 2021 के लिए विषय क्या था? पुनर्चक्रण नायक
280 हर साल अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? 20 मार्च

281 विश्व स्तर पर विश्व जल दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? 22 मार्च
282 2021 विश्व जल दिवस का विषय क्या है? वैल्यूइंग वाटर
283 अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है? 21 मार्च
284 वनों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2021 का विषय क्या है? फॉरेस्ट रेस्टोरेशन ए पाथ टु रिकवरी एंड वेल- बीइंग
285 , विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस (WDSD) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है? 21 मार्च
286 विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस (WDSD) 2021 का विषय क्या है? वी कनेक्ट
287 बिहार दिवस प्रत्येक वर्ष को मनाया जाता है? 22 मार्च

288 बिहार दिवस 2021 के लिए विषय क्या था? 'जल जीवन हरियाली
289 "महासागर, हमारी जलवायु और मौसम" 2021 में किस दिन की थीम है? विश्व मौसम विज्ञान दिवस
290 विश्व मौसम विज्ञान दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है? 23 मार्च
291 भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल शहीद दिवस मनाया जाता है? 23 मार्च
292 विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है? 24 मार्च
293 विश्व क्षय रोग (टीबी) 2021 के लिए विषय क्या है? 'द क्लॉक इज टीकिंग'
294 विश्व रंगमंच दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है? 27 मार्च
« Previous Page Next Page »