1 महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है?उत्तर:- अनुच्छेद-76 |
2 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है?उत्तर:- अनुच्छेद 85 |
3 किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है?उत्तर:- अनुच्छेद-108 |
4 संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है?उत्तर:- अनुच्छेद-110 |
5 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है?उत्तर:- अनुच्छेद-123 |
6 संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है?उत्तर:- अनुच्छेद-124 |
7 राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है ?उत्तर:- अनुच्छेद-143 |
8 किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है?उत्तर:- अनुच्छेद-248 |
9 किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है ?उत्तर:- अनुच्छेद-253 |
10 किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है?उत्तर:- अनुच्छेद-280 |
11 संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है?उत्तर:- अनुच्छेद-300 (क) |
12 संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है ?उत्तर:- अनुच्छेद-315 |
13 किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है अनुच्छेद?उत्तर:- अनुच्छेद-343 |
14 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन प्रावधान है?उत्तर:- अनुच्छेद-338 (A) |
15 संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में है?उत्तर:- अनुच्छेद-368 |
16 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने की प्रक्रिया का उल्लेख है?उत्तर:- अनुच्छेद 356 |
17 संविधान के किस अनुच्छेद में 'मंत्रिमंडल' शब्द का प्रयोग संविधान में एक बार हुआ है?उत्तर:- अनुच्छेद-352 |
18 संपत्ति के मौलिक अधिकार को किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया?उत्तर:- 44 वें संशोधन द्वारा |
19 पंचायती राज की सबसे छोटी इकाई क्या है?उत्तर:- ग्राम पंचायत |
20 बलवंत राय समिति के प्रतिवेदन के अनुसार महत्वपूर्ण संस्था कौन सी है?उत्तर:- पंचायत समिति |
21 पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव किसने दिया था?उत्तर:- अशोक मेहता समिति |
Next Page » |