कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

लोकोक्तियाँ और उनके अर्थ

क्रम संख्या लोकोक्ति  अर्थ
1 अंधेर नगरी चौपट राजा टका सेर भाजी टका सेर खाजा जहाँ मालिक मूर्ख हो वहाँ सद्गुणों का आदर नहीं होता।
2 अंधों के आगे रोना अपना दीदा खोना मूर्खों को सदुपदेश देना या अच्छी बात बताना व्यर्थ है।
3 अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता अकेला आदमी बिना दूसरों के सहयोग के कोई बड़ा काम नहीं कर सकता।
4 अक्ल के अंधे गाँठ के पूरे बुद्धिहीन किन्तु धनवान
5 अक्ल बड़ी या भैंस बुद्धि शारीरिक शक्ति से अधिक श्रेष्ठ होती है।
6 अति सर्वत्र वर्जयेत् किसी भी काम में हमें मर्यादा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
7 अधजल गगरी छलकत जाय जिसके पास थोड़ा ज्ञान होता हैं वह उसका प्रदर्शन या आडम्बर करता है।

8 अन्धा क्या चाहे दो आँखें मनचाही बात हो जाना
9 अन्धा बाँटे रेवड़ी फिरफिर अपनों को दे अधिकार पाने पर स्वार्थी मनुष्य केवल अपनों को ही लाभ पहुँचाते हैं।
10 अन्धों में काना राजा मूर्खो में कुछ पढ़ालिखा व्यक्ति
11 अपना ढेंढर न देखे और दूसरे की फूली निहारे अपना दोष न देखकर दूसरों का दोष देखना
12 अपनी करनी पार उतरनी मनुष्य को अपने कर्म के अनुसार ही फल मिलता है
13 अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है अपने घर या गलीमोहल्ले में बहादुरी दिखाना
14 अपनी पगड़ी अपने हाथ अपनी इज्जत अपने हाथ होती है।
15 अपनीअपनी डफली अपनाअपना राग कोई काम नियमकायदे से न करना

16 अपने मुँह मियाँ मिट्ठू अपनी बड़ाई या प्रशंसा स्वयं करने वाला
17 अब पछताए होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत समय निकल जाने के पश्चात् पछताना व्यर्थ होता है
18 अमानत में खयानत किसी के पास अमानत के रूप में रखी कोई वस्तु खर्च कर देना
19 अशर्फियाँ लुटें कोयलों पर मुहर एक तरफ फिजूलखर्ची दूसरी ओर एकएक पैसे पर रोक लगाना
20 अस्सी की आमद चौरासी खर्च आमदनी से अधिक खर्च
21 आ बैल मुझे मार स्वयं मुसीबत मोल लेना
22 आँख का अन्धा नाम नयनसुख गुण के विरुद्ध नाम होना।
23 आँख के अन्धे गाँठ के पूरे मूर्ख किन्तु धनवान
Next Page »