कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

लोकोक्तियाँ और उनके अर्थ

क्रम संख्या लोकोक्ति  अर्थ
24 आँखों के अन्धे नाम नयनसुख गुण के विरुद्ध नाम होना
25 आई मौज फकीर को दिया झोंपड़ा फूँक वैरागी स्वभाव के पुरुष मनमौजी होते हैं।
26 आग लगन्ते झोपड़ा जो निकले सो लाभ नुकसान होतेहोते जो कुछ बच जाय वही बहुत है।
27 आग लगाकर जमालो दूर खड़ी झगड़ा लगाकर अलग हो जाना
28 आगे कुआँ पीछे खाई दोनों तरफ विपत्ति या परेशानी होना
29 आगे नाथ न पीछे पगहा किसी तरह की जिम्मेवारी का न होना
30 आज हमारी कल तुम्हारी जीवन में विपत्ति सब पर आती है।
31 आधा तीतर आधा बटेर बेमेल स्थिति

32 आधी छोड़ सारी को धावे आधी रहे न सारी पावे अधिक लालच करना बुरा होता है
33 आप काज महा काज अपना काम स्वयं करने से ठीक होता है।
34 आप डूबे जग डूबा जो स्वयं बुरा होता है दूसरों को भी बुरा समझता है।
35 आप भला तो जग भला दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए तो दूसरे भी अच्छा व्यवहार करेंगे
36 आम के आम गुठलियों के दाम अधिक लाभ
37 आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास आवश्यक कार्य को छोड़कर अनावश्यक कार्य में लग जाना
38 आसमान से गिरे खजूर में अटके एक मुसीबत खत्म न हो उससे पहले दूसरी मुसीबत आ जाए
39 इतनीसी जान गज भर की जुबान बहुत बढ़बढ़ कर बातें करना

40 इधर कुआँ और उधर खाई हर तरफ विपत्ति होना
41 इन तिलों में तेल नहीं निकलता कंजूसों से कुछ प्राप्त नहीं हो सकता।
42 इस हाथ दे उस हाथ ले लेने का देना
43 ईंट की लेनी पत्थर की देनी बदला चुकाना
44 ईश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया ईश्वर की बातें विचित्र हैं।
45 ईश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया संसार में सभी एक जैसे नहीं हैं कोई अमीर है कोई गरीब
46 उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई इज्जत जाने पर डर किसका?
47 उद्योगिन्न पुरुषसिंहनुपैति लक्ष्मी उद्योगी को ही धन मिलता है।
« Previous Page Next Page »