कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

लोकोक्तियाँ और उनके अर्थ

क्रम संख्या लोकोक्ति  अर्थ
360 यहाँ परिन्दा भी पर नहीं मार सकता जहाँ कोई आजा न सके
361 रस्सी जल गयी पर ऐंठन न गयी बुरी हालत में पड़कर भी अभियान न त्यागना
362 रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी कारण का नाश कर देना
363 रात गई बात गई अवसर निकल जाना
364 रात छोटी कहानी लम्बी समय थोड़ा है और काम बहुत है।
365 राम मिलाई जोड़ी एक अंधा एक कोढी दो मनुष्यों के एक ही तरह का होना
366 राम राम जपना पराया माल अपना ढोंगी मनुष्य
367 रोग का घर खाँसी झगड़े घर हाँसी अधिक मजाक बुरा

368 रोज कुआँ खोदना रोज पानी पीना नित्य कमाना और नित्य खाना
369 रोजा बख्शवाने गए थे नमाज गले पड़ गई छोटे काम से जान छुड़ाने के बदले बड़ा काम गले पड़ जाना
370 रोटी खाइए शक़्कर से दुनिया ठगिए मक्कर से आजकल फ़रेबी लोग ही मौज उड़ाते हैं
371 लकड़ी के बल बंदरी नाचे शरारती से शरारती या दुष्ट लोग भी डंडे के भय से वश में आ जाते हैं।
372 लकीर के फकीर पुरानी परम्पराओं और रीतिरिवाजों का पालन करने वाला
373 लगा तो तीर नहीं तो तुक्का काम बन जाए तो अच्छा है नहीं बने तो कोई बात नहीं
374 लश्कर में ऊँट बदनाम दोष किसी का बदनामी किसी की
375 लाख जाए पर साख न जाए धन व्यय हो जाए तो कोई बात नहीं पर सम्मान बना रहना चाहिए

376 लाठी टूटे न साँप मरे किसी की हानि हुए बिना स्वार्थ सिद्ध हो जाना
377 लातों के भूत बातों से नहीं मानते दुष्ट प्रकृति के लोग समझाने से नहीं मानते
378 लाल गुदड़ी में नहीं छिपता मेधावी लोग दीनहीन अवस्था में भी प्रकट हो जाते हैं।
379 लालच बुरी बला लालच से बहुत हानि होती है इसलिए हमें कभी लालच नहीं करना चाहिए
380 लूट में चरखा नफा मुफ्त में जो हाथ लगे वही अच्छा
381 लेना एक न देना दो किसी से कुछ मतलब न रखना
382 लेनादेना साढ़े बाईस सिर्फ मोलतोल करना
383 लोभी गुरु और लालची चेला दोऊ नरक में ठेलम ठेला लालच बहुत बुरी चीज है
« Previous Page Next Page »