कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

24 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 24 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ? 23 मई
2 राष्ट्रमंडल दिवस कब मनाया जाता है ? 24 मई
3 2022 में अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा ? भारत
4 कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के पूर्वी क्षेत्र में हाल में विस्फोटित हुए ज्वालामुखी पर्वत फटा का नाम क्या है ? नायरागोंगो (nyiragongo)
5 भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जिनका हाल ही मे निधन हो गया है , उनका नाम है ? डॉक्टर श्री कुमार
6 किस राज्य में वर्चुअल स्कूल की स्थापना की जा रही है ताकि कोरोना संकट के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो ? छत्तीसगढ़

7 ई कोर्ट मैनुअल कितनी भाषाओं में जारी किया है? 14 भाषाओं में
8 खेल मंत्रालय ने, किस पूर्व अर्जुन पुरस्कार विजेता कबड्डी खिलाड़ी को ₹2 लाख की वित्तीय सहायता देने की मंजूरी प्रदान की है ? वी तेजस्विनी बाई
9 चीन ने अलीबाबा पर एकाधिकार कानून तोड़ने के लिए कितने रूपये का जुर्माना लगाया ? 20414 करोड रुपए
10 चीन द्वारा किसके सहयोग से तियानवान और शुदापु परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण किया जा रहा है ? रूस
11 हाल ही मे किस देश के शोधकर्ताओं ने प्रशांत महासागर के तलहटी में 8,000 मीटर गहरी ड्रिलिंग करने का रिकार्ड बनाया है और यह किसी भी महासागर में किया गया अब तक का सबसे गहरा छेद है.? जापान
12 हाल ही में किस देश ने ब्रिक्स 2021 के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की दिशा में ब्रिक्स खगोल विज्ञान कार्य-समूह (BAWG) की 7वीं बैठक की वर्चुअल (online) मेज़बानी की? भारत
13 कौन सी कंपनी भारत केन्द्रित सबसे बड़ी अन्तराष्ट्रीय सबमरीन केबल सिस्टम का निर्माण कर रही है ? रिलांयस जियो

14 किस राज्य सरकार ने कोविड19 महामारी में अनाथ हुए बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है ? पंजाब
15 अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष पर है ? अमेरिका
16 "सच कहूं तो" किसकी आत्मकथा है? नीना गुप्ता
17 किस राज्य सरकार ने मिशन ऑक्सिजन सेल्फ रिलांयस लॉन्च किया है ? महाराष्ट्र
18 प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कितने AIIMS की स्थापना को मंजूरी दी गयी है ? 22
19 किसने 22 मई को ‘यूथ अन्डरटेकिंग विज़िट फॉर एक्वायरिंग नॉलेज’ (YUVAK) योजना का आरंभ किया, जिसका उद्देश्य सुरंग के निर्माण में उपयोग की जाने वाली नवीनतम तकनीकों के बारे में और विशेष रूप से अटल सुरंग बनाने में उपयोग की गई नई ऑस्ट्रियाई सुरंग निर्माण पद्धति के बारे में जानकारी प्रदान करना है ? अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)
20 भारत सरकार ने सामाजिक और वाणिज्यिक अवसंरचना उप-क्षेत्र के अंतर्गत किसको समावेश करने के लिए 'अवसंरचना' की परिभाषा का विस्तार किया ? सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र

21 रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं ? राजेश बंसल
22 लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय ? नरिंदर ध्रुव बत्रा (वर्ष 2024 तक)
23 अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) द्वारा दिए गए प्रतिष्ठित ‘एटियेन ग्लिचिच पुरस्कार’(Etienne Glichitch Award) के विजेता कौन हैं ? हॉकी इंडिया
24 किसको ओडिशा में हॉकी के प्रचार और विकास के लिए उनके विशाल योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) द्वारा ‘FIH प्रेसीडेंट्स पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ? वी कार्तिकेयन पांडियन
25 किस राज्य सरकार ने 'अंकुर' योजना का आरंभ करने की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत नागरिकों को वर्षा ऋतु के दौरान पेड़ लगाने के लिए सम्मानित किया जाएगा ? मध्य प्रदेश
26 किस संगठन ने एयर कंडीशनिंग और वेंटिलेशन नलिकाओं के लिए पराबैंगनी (UV) प्रकाश-आधारित कीटाणुशोधन प्रणाली विकसित की है, जिसका उपयोग सभागारों, बड़े सम्मेलन कक्षों, कक्षा, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किया जा सकता है ? CSIR-केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (CSIO, चंडीगढ़)
27 किस बैंक ने डिजिटल ऋण प्रसंस्करण प्रणाली शुरू की है ? IDBI बैंक
« 25 मई 2021 का करेंट अफेयर 23 मई 2021 का करेंट अफेयर »