कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

25 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 25 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 गैर-स्वशासी क्षेत्रों के लोगों के साथ एकजुटता का अंतरराष्ट्रीय सप्ताह कब मनाया गया ? 25-31 मई
2 भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (भोपाल) द्वारा मिजोरम में खोजी गई अफ्रीकन वायलेट पौधे की नई प्रजाति का नाम क्या है? "डिडायमोकार्पस विकिफुनकिए"
3 परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) के पूर्व अध्यक्ष और परमाणु वैज्ञानिक, जिनका 23 मई 2021 को निधन हुआ ? शेखर बसु
4 किस भारतीय महिला को अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य नियंत्रण मंडल (INCB) के अध्यक्ष पद पर चुना गया है, जोकि वियना स्थित INCB का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय और इस कार्यालय को संभालने वाली दूसरी महिला हैं ? जगजीत पवाडिया (भारत के पूर्व मादक द्रव्य आयुक्त)
5 किस प्रकृतिवादी को उनके मानवता पर आधारित जीवन भर के काम के सम्मान में एवं जानवरों के संरक्षण के लिए कार्य करने हेतु ‘टेंपलटन पुरस्कार 2021’ का पुरस्कार दिया गया? जेन गुडॉल (यू.के.)
6 संयुक्त राष्ट्र के किस संगठन ने दुनिया के सबसे असुरक्षित लोगों को जीवन रक्षक भोजन वितरित करना जारी रखने के लिए अपनी संघर्ष संवेदनशीलता और रोकथाम क्षमता को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल क्रायसिस ग्रुप (ICG) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए ? विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP)

7 भारत के किस संस्थान ने एशिया की पहली आभासी इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला का आयोजन किया? इंडियन नेटवर्क फॉर मेमोरी स्टडीज (INMS),भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
8 पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा घोषित ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021 पुरस्कार’का विजेता देश कौन है? पाकिस्तान
9 आकांक्षी जिलों में वन धन योजना को लागू करने के लिए TRIFED किस संगठन के साथ साझेदारी करेगा ? नीति आयोग
10 किस देश के वैज्ञानिक ने पहली बार लैब में एक "मिनी हार्ट" विकसित किया है ? ऑस्ट्रिया
11 अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (International Energy Agency’s- IEA) द्वारा शुद्ध शून्य उत्सर्जन (Net Zero Emissions - NZE) हेतु किस नाम से रोडमैप जारी किया गया है? 'नेट ज़ीरो बाय 2050' (Net Zero by 2050)
12 किस राज्य सरकार ने हाल में कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी परियोजना शुरू की है? हरियाणा
13 तमिलनाडु में रेसर सांप की नई प्रजाति मिली है जिसका नाम है? Platyceps Josephi

14 मध्य और पूर्वी यूरोप के साथ चीन के 17+1 सहयोग मंच (17+1 Cooperation Forum) को "विभाजनकारी" कहकर कौन सा देश अलग हो गया ? लिथुआनिया
15 25 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है? अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस
16 वित्त एवं कारपोरेट कार्य राज्यमंत्री अनुराग सिंह ने हाल ही में किस पहल का शुभारंभ किया ? MCA21 वर्जन 3.1
17 किस खिलाड़ी ने 2021 मे मोनाको ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता जीती है ? Max Versteppen
18 "India and Asian Geopolitics: The Past, Present" पुस्तक किसने लिखी है? शिवशंकर मेनन
19 फोर्ब्स 2021 की लिस्ट में दुनिया के सबसे बड़े "पेड एथलीट्स" कौन है? Conor McGregor
20 वर्ल्ड थायराइड दिवस कब मनाया जाता है? 25 मई

21 किस लेखक ने "Nehru, Tibet and China" नामक किताब लिखी है? अवतार सिंह भसीन
22 किसको बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन काउंसिल का सदस्य 2021-25 की अवधि के लिए चुना गया है? हेमंत विश्व शर्मा
23 भारत की प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने के लिए जिम्मेदार संस्था कौन सी है ? राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA)
24 इंटरनेट एक्सप्लोरर (आईई) ब्राउज़र को लॉन्च करने के 25 से अधिक वर्षों के बाद 15 जून 2022 से बंद करने का फैसला किस कंपनी द्वारा किया है? माइक्रोसॉफ्ट
25 झारखंड सरकार द्वारा कोरोना के मरीज को अस्पताल के बेड ऑनलाइन बुक करने के लिए कौन सी एप लांच की है ? 'अमृत वाहिनी'
26 राम-लक्ष्मण की जोड़ी के लक्ष्मण के नाम से मशहूर किस संगीत निर्देशक का हाल ही मे निधन हो गया ? विजय पाटिल
27 ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (HWC)को स्थापित करने मे कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है? कर्नाटक

28 किस बैंक ने अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए डिजिटल बैंकिंग समाधान लॉन्च किया है? HSBC India
29 स्पेन के ला लीगा 2020-21 फुटबॉल लीग का विजेता किसे घोषित किया गया? एटलेटिको मैड्रिड क्लब
30 किस देश द्वारा कोविड-19 के नए सांस लेने वाले परीक्षण को मंजूरी दी गयी जिससे एक मिनट से कम समय मे कोरोनावायरस संक्रमण का पता चल जाता है? सिंगापुर
31 वर्ष 2023 में में ‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मेलन' (United Nations Framework Convention on Climate Change- UNFCCC) के कोप-28 (COP-28) का आयोजन कौन सा देश करेगा ? अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात
« 26 मई 2021 का करेंट अफेयर 24 मई 2021 का करेंट अफेयर »