कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

26 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 26 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 पालतू प्रजातियों के संरक्षण की व्यक्तिगत श्रेणी में भारत जैव विविधता पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है? शाजी एनएम (केरल)
2 कंसल्टेंसी फर्म अर्न्स्ट एंड यंग (EY) द्वारा जारी 57वें EY रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स (RECAI) में भारत के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र को किस स्थान पर रखा गया है? तीसरे
3 अमेरिका के कौन से गोल्फर 50 वर्ष की उम्र में पीजीए चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले गोल्फर बन गए हैं? फिल मिकेलसन
4 एस एंड पी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस डेटा के अनुसार, भारत का एशिया प्रशांत क्षेत्र के बीमा प्रौद्योगिकी बाजार मे कौन सा स्थान है , जो इस क्षेत्र में आने वाली उद्यम पूंजी के 3.66 बिलियन डॉलर का 35% हिस्सा है? दूसरा सबसे बड़ा
5 किस कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में अपना न्यूज शोकेस फीचर लॉन्च कर रही है और 30 समाचार संगठनों के साथ साझेदारी कर रही है? Google
6 हाल ही में इंडियन अचीवर फोरम द्वारा सुपर-प्रतिष्ठित ग्लोरी ऑफ इंडिया अवार्ड 2020 किसने जीता है? साइबर सुरक्षा के दिग्गज खुशल कौशिक ने

7 10 वां वार्षिक 'वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड 2020' (कोरियो अवार्ड्स के रूप में भी जाना जाता है) किस भारतीय को दिये जाने की घोषणा हुई , जो कि प्रतिष्ठित सम्मान जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं? कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद
8 किस राज्य सरकार ने उन बच्चों की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की घोषणा की, जिन्होंने अपने माता-पिता या परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य को कोविड -19 संक्रमण से खो दिया? उत्तराखंड
9 24वां अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन एड्स 2022, 29 जुलाई से 2 अगस्त 2022 तक की अवधि में कहाँ आयोजित किया जाएगा ? मॉन्ट्रियल, कनाडा
10 किस संस्थान ने काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर COA के साथ वास्तु निर्माण क्षेत्र में बांस के उपयोग पर केंद्रित एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? बैम्बू सोसाइटी ऑफ इंडिया (BSI)
11 भारत सरकार ने मालदीव के किस शहर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास स्थापित करने को मंजूरी दी? अड्डू
12 बंगलूरू स्थित एक स्टार्टअप को कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को रसायनों और ईंधन में बदलने के लिये एक वाणिज्यिक समाधान विकसित करने हेतु प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (TDB) से राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 प्राप्त हुआ है, उसका नाम क्या है? जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (JNCASR) में इनक्यूबेट किए गए एक स्टार्टअप ब्रीद एप्लाइड साइंसेज
13 अमेरिकन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी द्वारा गठित प्रतिष्ठित वी शिंडलर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय चिकित्सक कौन है? डॉ डी नागेश्वर रेड्डी

14 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है? न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा
15 युरचेंको डबल पाइक जिमनास्टिक की स्थिति में उतरने वाली पहली महिला कौन है ? सिमोन बाइल्स (अमेरिका )
16 पलाश होम डिलीवरी ऐप किस संस्थान द्वारा शुरू किया गया है ? झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समिति
17 किस संस्था ने घोषणा की है कि वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ साझेदारी में एक नई पृथ्वी प्रणाली वेधशाला तैयार करेगा जो जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने और इसके प्रभावों को कम करने के लिए समर्पित होगी ? नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)
18 किस वैश्विक संस्था ने अवलोकन और संचार उपग्रहों के संचालन और प्रबंधन के लिए सैटगार्ड नामक कृत्रिम बुद्धिमत्ता AI द्वारा संचालित एक प्रणाली विकसित की है? इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI)
19 मेकेदतु बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है ? कावेरी नदी (कर्नाटक)
20 हाल ही में भारत द्वारा किस देश के साथ कृषि सहयोग बढ़ाने के लिये तीन वर्षीयकार्य योजना समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं? इज़रायल

21 हाल ही में चीन के प्रसिद्ध वैज्ञानिक जो चावल के संकर को बनाने के लिये मशहूर थे , निधन हो गया, उनका नाम क्या है? युअन लोंग्पुइंग
22 खेल मंत्रालय ने 7 राज्यों में कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलने की मंजूरी प्रदान की? 143 खेलो इंडिया केंद्र
23 किस यूरोपीय देश ने 450 पुराना अनटोल्ड फेस्टिवल (Untold Festival)मनाया ? रोमानिया
24 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया है? सुबोध कुमार जायसवाल
25 भारत के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले कितने खेल पुरस्कार शामिल हैं? 6
26 क्लाइड्स स्पॉट (Clyde’s Spot), जो हाल ही में चर्चा में रहा, किस ग्रह में स्थित एक स्थान है? बृहस्पति
27 कोविड-19 उपचार में इस्तेमाल होने वाले ECMO का अर्थ क्या है? एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजन (Extracorporeal membrane oxygen)

28 भारत में कुनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) कहाँ स्थित है? मध्य प्रदेश
29 केन्या देश की संसद ने सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस के रूप में किसे नियुक्त किया है? जस्टिस मार्था कूम
« 27 मई 2021 का करेंट अफेयर 25 मई 2021 का करेंट अफेयर »