कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

29 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 29 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 किस पर्वतारोही ने महिलाओं द्वारा एवरेस्ट की सबसे तेज चढ़ाई का नया रिकॉर्ड बनाया? हांगकांग की पर्वतारोही त्सांग यिन-हंग
2 एमनेस्टी अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 28 मई
3 केरल की पहली महिला डीजीपी किसे नियुक्त किया गया है? आर श्रीरेखा
4 महाराष्ट्र में सड़क सुधार के लिए भारत और एडीबी ने कितने रुपये के ऋण के समझौते पर हस्ताक्षर किए? 177 मिलियन डॉलर
5 हाल ही में प्रसिद्ध व्यक्तित्व अलका रघुवंशी' जी का निधन होगया वह किस क्षेत्र से संबन्धित थीं? लेखन
6 किस राज्य सरकार ने 'स्मार्ट किचन योजना' की घोषणा की है? केरल
7 वर्ष 2021 के लिए ‘International Day of Action for Women's Health’(28 मई) का विषय क्या है? #WomensHealthMatters #EndInequalityPandemic #SRHRisEssential

8 वर्ष 2021 के लिए ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ (28 मई) का विषय क्या है? एक्शन एण्ड इन्वेस्टमेंट इन मेनस्ट्रूअल हायजिन एण्ड हेल्थ
9 वर्ष 2021 के लिए ’अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस’ (29 मई) का विषय क्या है ? द रोड टू ए लास्टिंग पीस: लीवरेजिंग द पावर ऑफ यूथ फॉर पीस एंड सिक्योरिटी
10 संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 तक साइबर अपराधों के खिलाफ एक संधि का मसौदा तैयार करने के लिए किस देश द्वारा प्रस्तावित एक प्रस्ताव को अपनाया ? रूस
11 हाल ही में 74 वीं विश्व स्वास्थ्य सभा ने किस दिन को 'विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTD) दिवस' के रूप में घोषित किया है? 30 जनवरी
12 कौन सा देश पहली बार 5 जून को 'विश्व पर्यावरण दिवस' की मेजबानी करेगा ? पाकिस्तान
13 किस संस्थान ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक स्व-नियामक निकाय के रूप में डिजिटल प्रकाशक सामग्री शिकायत परिषद (Publishers Content Grievance Council / DPCGC) की स्थापना की है, जिसमें एक अध्यक्ष और छह सदस्य शामिल हैं ? भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (IAMAI)
14 '2021 इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ अल्ट्रारनर (IAU) सम्मेलन' में एशिया-ओशिनिया प्रतिनिधि के रूप में चुने गए भारतीय कौन है? नागराज अडिगा

15 राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किसे पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए कुलाधिपति / चांसलर के रूप में नियुक्त किया ? आशीष चौहान (BSE के मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
16 किस राज्य सरकार ने राज्य के अधिकारियों को एक किलोमीटर के दायरे में फाउंडेशन विद्यालयों की स्थापना करने का निर्देश दिया ? आंध्र प्रदेश
17 किस अभिनेता को यूनाइटेड नेशन की इन्वायरमेंट बॉडी के एंबेसडर पद से हटा दिया गया है? रणदीप हुड्डा
18 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने किस भारतीय अमेरिकी को अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है? अरुण वेंकटरमन
19 किस राज्य सरकार ने संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी है? हरियाणा
20 किस भारतीय महिला को पहली फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर चुना गया है? आश्रिथा वि ओलिटी (Aashritha V Olety)
21 ब्रिटेन ने हाल में किस कंपनी की कोरोना की सिंगल शॉट वैक्सीन को मंजूरी दी है? जॉनसन एंड जॉनसन

22 वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की स्थापना कब हुई और मुख्यालय कहाँ है ? स्थापना: वर्ष 1989, मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
23 हाल ही में किस राज्य के वन विभाग द्वारा जारी नवीनतम पशुगणना के आँकड़ों के अनुसार, पिछले छह वर्षों में कृष्णमृग या काले हिरण (Blackbuck) की आबादी दोगुनी हो गई है? ओडिशा
24 COP 26 UN Climate Change Conference का आयोजन कहाँ किया जाएगा? ग्लासगों, यू. के और उत्तरी आयरलैंड
25 हाल ही मे आधुनिक संसाधनो से लैस भारत मे निर्मित किस जहाज को पेट्रोलिंग के लिए भारतीय तटरक्षक बेड़े मे सामील किया गया ? सजग (गोवा शिपयार्ड्स द्वारा निर्मित)
26 आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने न्यू गिनी मे चॉकलेट रंग की मेढक की नई प्रजाति की खोज की है, उसका नाम क्या रखा गया है ? मीरा
27 हाल ही में किस देश ने स्वीकार किया कि उसने 20वीं सदी की शुरुआत में नामीबिया पर अपने औपनिवेशिक काल के कब्जे के दौरान नरसंहार किया था? जर्मनी
28 यूरोप में Steadfast Defender 21 नामक अभ्यास का आयोजन कौन कर रहा है? NATO

29 किस इ कॉमर्स कंपनी ने एमजीएम के विलय करने की घोषणा की है? अमेज़न
30 हाल ही मे NIA का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ? CRPF चीफ कुलदीप सिंह
31 अमेरिकी सीनेट ने पहली महिला सेना सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया है ? क्रिस्टीन वरमुथ
32 किस इतिहासकार को पेरिस, फ्रांस में स्थित दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालय "लूव्र संग्रहालय (Musée du Louvre)" का अध्यक्ष बनाया गया ? लारेंस डेस कार्स (228 वर्षों के इतिहास मे पहली महिला अध्यक्ष )
« 30 मई 2021 का करेंट अफेयर 28 मई 2021 का करेंट अफेयर »