कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

30 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 30 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 हिंदी पत्रकारिता दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 30 मई
2 "स्काई गार्ड-1" किन देशों की सेनाओं का पहला संयुक्त वायु रक्षा अभ्यास है, जो 28 मई 2021 को मिस्र की राजधानी काहिरा में आयोजित किया गया था ? पाकिस्तान और मिस्र
3 दुबई की पहली क्रिप्टोकरेंसी का नाम क्या है ? दुबईकॉइन (DBIX)
4 छत्तीसगढ़ की कुर्रा गुफाओं में Arachnomimus Sassure genus के अंतर्गत पहचाने गए झींगुर (cricket) की नई उपजाति का नाम क्या है ? जयंती
5 छत्तीसगढ़ की कुर्रा गुफाओं में बिना कान वाले झींगुर की नई उपजाति "जयंती" की खोज किसने की है ? डॉ. रंजना जैसवारा
6 विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिए गए, दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में नागरिक समाज संगठन के लिए ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे अवॉर्ड’ का विजेता किसे घोषित किया गया है ? मध्य प्रदेश स्वैच्छिक स्वास्थ्य संघ (MPVHA)
7 भारत सरकार ने गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा और पंजाब के 13 जिलों में रहने वाले किन देशों से भारत में आए हिंदु, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को भारतीय नागरिकता पाने के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया ? अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान

8 30 वर्ष से कम उम्र के युवा और नवोदित लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई युवा लेखकों के लिए प्रधानमंत्री योजना का नाम क्या है ? युवा / YUVA (यंग, अपकमिंग एण्ड वर्सटाइल ऑथर्स)
9 भारत सरकार ने 29 मई 2021 को उन बच्चों की सहायता के लिए किस योजना का आरंभ किया, जिन्होंने कोविड-19 के कारण माता-पिता को खो दिया है ? 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन'
10 नवीनतम FIFA पुरुष विश्व रैंकिंग में भारतीय संघ की रैंक कितनी है ? 105 वां (पहला स्थान: बेल्जियम)
11 हरिमन शर्मा (हिमाचल प्रदेश के किसान) द्वारा विकसित की गई एक नवीन स्व-परागण वाली सेब की किस्म, जिसमें फूल आने और फल लगने के लिए लंबे समय तक द्रुतशीतन समय की आवश्यकता नहीं होती है, का नाम क्या है ? HRMN 99
12 रिजर्व बैंक ने नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर किस बैंक पर 10 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है ? एचडीएफसी बैंक
13 किस देश के 10 साल तक पीएम रहे पॉल स्लूटर का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ? डेनमार्क
14 ब्रिटेन नौसेना ने 500 साल के इतिहास में किस पहली महिला को रियर एडमिरल के पद पर नियुक्त किया है ? कमांडर ज्यूड टेरी

15 किस देश ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 01 से 15 जून तक सम्पूर्ण लॉकडाउन (देशभर में) लगाने की घोषणा की है ? मलेशिया
16 हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा भारतीय नौसेना के किस विमान को ICU ( से लैस किया गया है ? एएलएच एमके III
17 श्रम मंत्रालय ने कोविड-19 के चलते मरने वाले श्रमिकों के आश्रितों को मिलने वाली अधिकतम लाभ राशि को 6 लाख से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है ? 7 लाख
18 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कोविड-19 के कारण माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो देने वाले बच्चों के लिए किस नाम से ट्रेकिंग पोर्टल बनाया गया ? "Bal Swaraj (Covid-Care)"
19 हाल ही मे कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों की निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने के लिए किस संस्था द्वारा बागवानी उत्पादों के लिए दूसरे वर्चुअल व्यापार मेले (वीटीएफ) का आयोजन किया गया ? कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा)
20 गोवा स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 30 मई
21 जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के नए मुख्य सचिव किसे बनाया गया है ? अरुण कुमार मेहता

22 किस संस्था ने वर्ष 2020 में चीन का ‘चांग'ए-5’ अंतरिक्ष यान नमूने एकत्र करने के लिए चंद्र सतह पर जिन जगहों पर उतरा था उन जगहों के लिए आठ चीनी नामों (मॉन्स हुआ, मॉन्स हेंग, पेई शीउ, शेन कूओ, लियू हुई, सोंग यिंगझींग, स्टैटियो तियानचुआन, और शू गुआनकुई) को मंजूरी दी है ? अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU)
23 विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) का मुख्यालय कहाँ है ? ब्रुसेल्स, बेल्जियम
24 द वाल्ट डिज्नी कंपनी ने इस साल दक्षिण पूर्व एशिया में कितने चैनलों को बंद करने की घोषणा की है ? 100 चैनल

« 31 मई 2021 का करेंट अफेयर 29 मई 2021 का करेंट अफेयर »