कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

31 मई का करेंट अफेयर
Current Affairs of 31 May

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
1 चेल्सी ने पुर्तगाल के पोर्टो में एस्टाडियो डो ड्रैगाओ में ऑल-इंग्लिश फाइनल में किसको 1-0 से हराकर अपना पहला खिताब जीतने के नौ साल बाद चैंपियंस लीग जीती है ? मैनचेस्टर सिटी
2 गोवा भारत का 25वां राज्य कब बना ? 30 मई 1987
3 टेनिस में, दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने 30 मई 2021 को सर्बिया में स्लोवाकिया के किस खिलाड़ी को हराकर बेलग्रेड ओपन खिताब जीतने के साथ अपने करियर का 83वां एकल खिताब हासिल किया ? एलेक्स मोल्कन
4 जून 2021 में कौन सी संस्था, नैनो यूरिया को बाजार में लॉन्च करेगी जिससे नैनो यूरिया से सामान्य यूरिया की खपत में काफी कमी आने की उम्मीद है जिससे सब्सिडी और विदेशी मुद्रा पर एक बड़ी राशि की बचत होगी? भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको)
5 भारत सरकार ने देश में ड्रोन संचालन को सुविधाजनक बनाने, सुचारू करने और बढ़ावा देने के लिए नो-परमिशन-नो-टेकऑफ़, एनपीएनटी अनुरूप ड्रोन संचालन के लिए 166 अतिरिक्त ग्रीन ज़ोन साइटों को मंजूरी दी है। स्वीकृत साइटें जमीनी स्तर से कितने फीट ऊपर ड्रोन के उपयोग की अनुमति देती हैं ? 400 फीट
6 पीएम मोदी ने 29 मई 2021 को बच्चों के लिए PM-CARES योजना के तहत कई उपायों को मंजूरी दी, जिसमें मुफ्त शिक्षा और 23 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर ₹10 लाख की राशि शामिल है। लाभार्थी को कितने वर्ष के लिए मासिक वजीफा दिया जाएगा ? 18 वर्ष की आयु से 23 वर्ष पूर्ण होने तक 5 वर्ष के लिए
7 किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने 'एनएसपी1 सी' प्रोटीन की खोज की है जो कोविड -19 वायरस की रोग पैदा करने की क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ? हिमाचल प्रदेश में आईआईटी मंडी

8 सेना की पूर्वी कमान का प्रमुख किसे बनाया गया है? लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
9 शिक्षा मंत्रालय ने सभी पात्र छात्रों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से ‘मिड-डे-मील’ (MDM) योजना के तहत दिये जाने वाले भोजन की लागत को मौद्रिक सहायता के रूप में प्रदान करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। इस योजना किस शुरुआत कब हुई थी ? 1995
10 प्रसारकों की सर्वोच्च संस्था ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन’ (IBF) का नाम बदलकर क्या किया जाएगा ? इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन’ (IBDF)
11 आज के दिन (31 मई) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ? विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
12 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए किस नाम से वर्षभर चलने वाले वैश्विक अभियान का आरंभ किया ? "कमिट टू क्विट"
13 भारत की सबसे बड़ी जलचर दीर्घा (aquatic gallery) का विकास कहाँ किया जा रहा है ? अहमदाबाद, गुजरात
14 हाल में बंगाल की खड़ी में आए चक्रवात यास का नामकरण किस देश ने किया ? ओमान ( यास एक फारसी भाषा का शब्द है जिसका अंग्रेज़ी में अर्थ 'जैस्मीन' (Jasmin) होता है )

15 'चाइना रूम' पुस्तक के लेखक कौन है ? संजीव सहोता
16 ट्रांसफॉर्मेशन इन टाइम्स ऑफ क्राइसिस' पुस्तक के लिए ‘इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड 2021’ के विजेता कौन है ? नितिन राकेश और जेरी विंड
17 कोविड नमूनों के परीक्षण के लिए ‘सैलिन गार्गल RT-PCR' तकनीक विकसित करने वाली संस्था का नाम क्या है ? राष्ट्रीय पर्यावरण अभियंत्रण अनुसंधान संस्था (CSIR-NEERI) नागपुर
18 Baylor College of Medicine, the National Science Foundation-supported Center for Theoretical Biological Physics (CTBP) at Rice University और the University of Western Australia and SeaWorld के जीवविज्ञानियों ने जीवन के क्रम का अध्ययन करते हुए कोशिका नाभिक के लिए एक नई वर्गीकरण प्रणाली का अनावरण किया, जिसे कहते है ? कोशिका नाभिक के लिए "आवर्त सारणी (Periodic Table)"
19 पंजाब में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ (आईआईटी रोपड़) ने अपनी तरह की पहली अत्याधुनिक किस डिवाइस का विकास किया है, जो खराब होने वाले उत्पादों, वैक्सीन और यहां तक कि शरीर के अंगों व रक्त की ढुलाई के दौरान उनके आसपास का रियल टाइम तापमान दर्ज करती है ? आईओटी डिवाइस- ऐम्बिटैग
20 हाल ही मे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) को कृषि क्षेत्र मे उल्लेखनीय अनुसंधान के लिए किन पुरस्कारों से नवाजा गया ? अंतरराष्‍ट्रीय राजा भूमिबोल विश्‍व मृदा दिवस पुरस्‍कार-2020, डिजीटल इंडिया पुरस्‍कार-2020
21 हाल में चर्चा में रहा गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ? उत्तर काशी, उत्तराखंड

22 उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने किस राष्ट्रीय उद्यान से कुछ वन गुज्जर परिवारों को हटाने के लिये राज्य सरकार को फटकार लगाई है ? गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय उद्यान
23 वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के कल्याण हेतु ‘मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना’ की घोषणा की है ? असम
24 "लैंग्वेज ऑफ ट्रुथ: एसेज 2003-2020 (Languages of Truth: Essays 2003-2020)" नामक पुस्तक किसने लिखी है ? सलमान रुश्दी (Salman Rushdie)
25 UHI क्या है, जिसे केंद्र सरकार राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (National Digital Health Mission) के तहत लॉन्च करने जा रही है ? Unified Health Interface
26 हाल ही मे किस राज्य सरकार के मुख्यमंत्री को स्कॉच चीफ़ मिनिस्टर आफ द इयर का पुरस्कार दिया गया ? आंध्र प्रदेश

« 01 जून 2021 का करेंट अफेयर 30 मई 2021 का करेंट अफेयर »