कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
505 नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की नई महानिदेशक और पहली महिला महानिदेशक किसे बनाया गया है ? पूनम गुप्ता (शेखर शाह की जगह)
506 नीति आयोग के तत्वावधान में भारत सरकार की एक प्रमुख पहल अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के नए मिशन निदेशककिसे बनाया गया है ? डॉ. चिंतन वैष्णव
507 1 से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए मासिक सूक्ष्म-छात्रवृत्ति कार्यक्रम को शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है ? सिक्किम
508 किस राज्य सरकार ने अयोध्या और लखनऊ के बीच स्थित राम स्नेही घाट पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का 'रामायण संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र' स्थापित करने का निर्णय लिया है ? उत्तर प्रदेश
509 किस राज्य सरकार ने राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर वित्तीय आयुक्तों की विशेष राजस्व अदालतें स्थापित करने का निर्णय लिया है ? पंजाब
510 किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक डूएल कार्बन बैटरी विकसित की है जो मौजूदा लिथियम आयन बैटरी (LIB) को विकल्प हो सकती है ? भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था, हैदराबाद
511 विकास और शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रीडा दिवस कब मनय जाता है ? 6 अप्रैल

512 किस बैंक को पूर्ण स्वामित्व वाली गैर-वित्तीय सहायक संस्था की स्थापना करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से अंतिम मंजूरी मिल गई है ? साउथ इंडियन बैंक
513 कोसोवो देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ? वजोसा ओ स्मानी (महिला प्राध्यापक )
514 वियतनाम देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ? गुयेन जुआन फुक
515 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को होने वाले 10 वें D-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन करने वाला देश कौन था ? बांग्लादेश
516 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को होने वाले 10 वें D-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन करने वाला देश कौन था ? बांग्लादेश

« Previous Page Next Page »