कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
484 07 अप्रैल 2021 को केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने किस देश की अध्यक्षता में G20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की द्वितीय आभासी बैठक में हिस्सा लिया ? इटली
485 E9 पहल: किसकी प्रगति में तेजी लाने के लिए डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा इस विषय पर आधारित E9 देशों के शिक्षा मंत्रियों की परामर्श बैठक 6 अप्रैल 2021 को आयोजित की गई थी ? SDG4 ( गुणवत्ता शिक्षा)
486 कौन सा भारतीय हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत मॉरीशस की नौसेना के साथ पोर्ट लुइस के गहरे समुद्र क्षेत्र का संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने के लिए मॉरीशस में तैनात किया गया है ? INS सर्वेक्षक
487 मई 2021 में विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन के लिए मेजबानी कौन देश करेगा ? इटली
488 भारत के जनजातीय समुदाय के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय ने किस नाम से एक पहल शुरू किया है ? अनामय
489 राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और मधु अभियान (NBHM) के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय मधुमक्खी मंडल (NBB) किस नाम से एक पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिसके द्वारा ऑनलाइन मंच पर मधु और अन्य मधुमक्खी उत्पादों के संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए डिजिटल पंजीकरण किया जा सकेगा ? मधुक्रान्ति पोर्टल
490 औषधीय जड़ी बूटियों के माध्यम से पशु चिकित्सा विज्ञान के लिए गुणवत्ता वाली दवाओं में नए फार्मूलों पर अनुसंधान के लिए आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वलके किस बोर्ड ने पशुपालन विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए ? राष्ट्रीय औषधीय पादप मंडल ( NMPB )

491 केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, लेह हिल परिषद और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने लेह जिले में किस गाँव में 50 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ? तरु
492 अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की आर्थिक वृद्धि के लिए इसका अनुमान बढ़ाकर कितना कर दिया ? 12.5 प्रतिशत
493 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) चरणबद्ध तरीके से किस संस्थाओं को केंद्रीयकृत भुगतान प्रणाली (CPS) में सदस्यता की अनुमति देगा, जिसका अर्थ है कि वे NEFT और RTGS लेनदेन को संसाधित करने में सक्षम होंगे ? गैर-बैंकिंग संस्था
494 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा घोषित, पेमेंट बैंकों के लिए दिन की अधिकतम शेष राशि की नई सीमा क्या है ? 2 लाख रुपये
495 किस देश ने ने 6 अप्रैल 2021 को BRICS देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की एक बैठक की मेजबानी की ? भारत
496 07 अप्रैल और 08 अप्रैल 2021 को किसने 'ड्राइविंग नेक्स्ट जनरेशन ऑफ़ इनोवेशन' विषय के अंतर्गत अपनी तरह का ऑनलाइन एआई शिखर सम्मेलन आयोजित किया ? इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन ( IESA)
497 भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन हैं ? एस. रामन्न

498 विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021' (7 अप्रैल) का विषय क्या था ? बिल्डिंग ए फेयर, हेल्दी वर्ल्ड
499 घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने निजी क्षेत्र की कंपनियों को किस प्रणाली को विकसित करने के साथ ही साथ इनका उत्पादन करने की अनुमति भी दी है ? वर्टिकली लॉन्च्ड शॉर्टरेंज जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली ( VL-SRSAM )
500 कौन सा देश पानी के नीचे जीवन की रक्षा करने में मदद करने के उद्देश्य से,40 लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक महासागर क्षेत्र के लिए पानी के नीचे कैमरों का सबसे बड़ा जाल बिछाने वाला पहला देश बन गया है, जो अपने ब्लू बेल्ट प्रोग्राम के अंतर्गत दुनिया के सबसे बड़े महासागर वन्यजीव निगरानी प्रणाली का वित्तपोषण कर रहा है ? ब्रिटेन
501 05 अप्रैल 2021 को, किसने 26 देशों की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं/संगठनों के लिए इंटरनेशनल वर्चुअल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम 2021 की मेजबानी की ? भारतीय निर्वाचन आयोग ( ECI )
502 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने CBSE संबद्ध विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों के कौशल को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ? अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ( AICTE)
503 भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में नए राजस्व सचिव -कौन बने हैं ? तरुण बजाज
504 राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 के खंड (2) द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए, किसको भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है; जो 24 अप्रैल 2021 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 48वें मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे ? न्यायमूर्ति श्री नथालपति वेंकट रमण
« Previous Page Next Page »