कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
106 ओडिशा में जिस नदी पर 110 करोड़ रुपये की रोपेक्स जेटी परियोजना बनेगी? धामरा नदी
107 ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने हाल ही में जिस भगोड़े कारोबारी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है? नीरव मोदी
108 जिस फिल्म ने 93 वें एकेडमी अवार्ड्स में ‘बेस्ट पिक्चर’ के लिए ऑस्कर जीता है ? नोमैडलैंड
109 UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में निम्न जिसे नामित किया गया है? नोरा अल मातरोशी
110 जिस देश ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर भारत से आने वाले यात्रियों पर 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक अस्थाई रोक लगा दी है? न्यूजीलैंड
111 जलवायु परिवर्तन के लिए कानून लाने वाला पहला देश जो बन गया है? न्यूजीलैंड
112 चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिस राज्य में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैली पर रोक लगा दी है? पश्चिम बंगाल

113 फुटबॉल को संचालित करने वाली संस्था फीफा ने जिस देश के फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) को संस्पेंड कर दिया है? पाकिस्तान
114 नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की पहली महिला महानिदेशक जो बन गयीं हैं? पूनम गुप्ता
115 जिस सोशल मीडिया कंपनी ने भारत में कर्नाटक स्थित 32 मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजना खरीदने हेतु घरेलु कंपनी क्लीनमैक्स के साथ समझौता किया है? फेसबुक
116 भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ में सहयोग के लिए इसरो और जिस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने 15 अप्रैल 2021 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए? फ्रांस
117 जिस देश ने हाल ही में “इकोसाइड” को अपराध बनाने वाले बिल को मंजूरी दी? फ्रांस
118 भारत और जिस देश की नौसेनाओं ने हाल ही में अरब सागर में तीन दिवसीय युद्धाभ्यास की शुरुआत की? फ्रांस
119 दिल्ली सरकार इस देश से 21 रेडी-टू-यूज़ ऑक्सीजन प्लांट्स का आयात कर रही है ? फ़्रांस

120 जो कंपनी क्लियरट्रिप ट्रैवल कंपनी का अधिग्रहण करेगी? फ्लिपकार्ट
121 भारतीय हॉकी और देश की सेना में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिस खिलाड़ी का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? बलबीर सिंह जूनियर
122 हाल ही में जिस देश की सरकार ने सभी सार्वजनिक यातायात निलंबित करने की घोषणा की? बांग्लादेश
123 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत के व्यापार उपचार महानिदेशक और जिस देश के व्यापार एवं शुल्क आयोग के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी? बांग्लादेश
124 ेंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत के व्यापार उपचार महानिदेशक और जिस देश के व्यापार एवं शुल्क आयोग के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी? बांग्लादेश
125 विश्व बैंक ने हाल ही में जिस देश को कोविड-19 महामारी रिकवरी और नौकरियों के लिए 250 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए? बांग्लादेश
126 पाकिस्तान के जिस बल्लेबाज ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है? बाबर आजम
« Previous Page Next Page »