कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
127 पाकिस्तान के जिस क्रिकेटर ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है? बाबर आजम
128 जिस देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण के कारण अगले हफ्ते होने वाले अपने भारत दौरे को फिर से रद्द कर दिया है? ब्रिटेन
129 दुनिया के सबसे शक्तिशाली मौसम, जलवायु परिवर्तन पूर्वानुमान सुपर कंप्यूटर के निर्माण की योजना जिस राष्ट्र की है ? ब्रिटेन
130 रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) को मंजूरी देने वाला 60वां देश जो बन गया है? भारत
131 इटली ने हाल ही में जिस देश में पहला “मेगा फूड पार्क” लांच किया जिसमें खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं शामिल हैं? भारत
132 हाल ही में जिस देश ने नेपाल को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत 800 करोड़ नेपाली रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की है? भारत
133 हाल ही में नासा के एक लघु रोबोट हेलीकॉप्टर ‘इंजेनुइटी’ ने जिस ग्रह पर सफल टेकऑफ और लैंडिंग की? मंगल ग्रह

134 हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पश्चिमी घाट के सिंधुदुर्ग ज़िले में अंबोली क्षेत्र को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है? महाराष्ट्र
135 हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 5,476 करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है? महाराष्ट्र
136 जिस राज्य सरकार ने 14 अप्रैल 2021 को रात 8 बजे से 1 मई तक राज्य में फिल्मों, टीवी धारावाहिकों व विज्ञापनों की शूटिंग पर रोक लगा दी है? महाराष्ट्र
137 बतौर कप्तान जो खिलाड़ी एक ही क्रिकेट टीम से 200 मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है? महेंद्र सिंह धोनी
138 प्रियंका मोहिते नेपाल की जिस चोटी को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं है? माउंट अन्नपूर्णा
139 भारत और जिस देश ने 08 अप्रैल 2021 को सीमा पार से फैलाये जाने वाले आतंकवाद सहित आतंकवाद के तमाम रूपों की निंदा की है? मालदीव
140 वह देश जिसके पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में अपने बसे हुए द्वीपों पर भारतीय पर्यटकों के रुकने पर रोक लगा दी है? मालदीव

141 विश्व बैंक ने जिस राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 3.2 करोड़ डॉलर की एक परियोजना को मंजूरी दे दी है? मिजोरम
142 भारत के जिस राज्य के जंगलों में इन दिनों भयानक आग लगी है ? मिजोरम
143 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाल ही में जिस एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? मिशन शक्ति मिसाइल
144 जिस देश ने स्वेज नहर को अवरुद्ध करने के बाद एवर गिवन शिप को जब्त कर लिया है? मिस्र
145 वैज्ञानिकों ने नए जीवित रोबोट बनाने के लिए जिस जंतु की स्टेम कोशिकाओं का उपयोग किया है? मेंढक
146 मुंबई के जिस पूर्व क्रिकेटर एवं कांगा क्रिकेट लीग के प्रसिद्ध खिलाड़ी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? मेहली ईरानी
147 जिस देश ने भारत से आने वाले सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विमानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है? यूएई
« Previous Page Next Page »