कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

फरवरी 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of February 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
21 भारत ने किस देश के साथ मछली-प्रसंस्करण, लोक प्रसारण, सतत शहरी विकास, सड़क अवसंरचना और आवास जैसे कई क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए ? मालदीव के साथ
22 सीएसआईआर ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए हाल ही मे किस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ? बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
23 भारत ने किस देश की समुद्री क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए 50 मिलियन डॉलर के रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए ? मालदीव
24 असम में विद्युत वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भारत और किस बैंक के बीच $ 304 मिलियन का ऋण समझौता हुआ? एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
25 भारत की केंद्र सरकार, नागालैंड और विश्व बैंक ने नागालैंड में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कटने मूल्य की ऋण परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं? 68 मिलियन डॉलर
26 किस मंत्रालय ने डेटा के आदान-प्रदान के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ? कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
27 भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्लूएआई) ने जलमार्ग -1 और जलमार्ग -2 के माध्यम से एलपीजी के परिवहन के लिए किस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ? एमओएल (एशिया ओशिनिया) लिमिटेड

28 केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार ने कहाँ पर साइंस सिटी की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ? देहरादून में
29 भारत और बहरीन के बीच अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में पहली संयुक्त कार्य समूह की बैठक कब संपन्न हुई ? 4 फरवरी 2021
30 उत्तर प्रदेश बजट 2021 -22 को किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया? वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
31 दो वर्षीय महात्मा गांधी नेशनल फ़ेलोशिप 2021-23 किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है? कुयशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
32 हाल ही में किस राज्य ने पहला ब्रेस्ट मिल्क बैंक खोला? केरल के एर्णाकुलम जनरल अस्पताल में
33 28 जनवरी, 2021 को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने विशाल समुद्री जीवों और कछुओं के लिए एक संरक्षण प्रतिमान रखने की आवश्यकता के दृष्टिगत कहां 'मरीन मेगा फॉना स्टैंडिंग गाइडलाइंस 'और नेशनल मरीन टर्टल एक्शन प्लान जारी किया? नई दिल्ली
34 जनवरी 2021 मे कौन सा राज्य विभिन्न केन्द्रितसुधारोंको सफलता पूर्वक लागू कर पूंजीगत परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त पूंजी पाने वाला देश का पहला राज्य बन गया? मध्य प्रदेश

35 पूर्वोत्तर परिषद के 69वें पूर्ण अधिवेशनका आयोजन कहाँ किया गया ? शिलांग
36 20वां विश्व सतत शिखर सम्मेलन वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया । इसका मुख्य विषय क्या है? हमारे सामान्य भविश्व को पुनर्भाषित करना : सभी के लिए सुरक्षित और संरक्षित वातावरण
37 फरवरी 2021 मे ई कैबिनेट प्रणाली लागू करने वाला पहला राज्य है? हिमाचल प्रदेश
38 फरवरी 2021 मे ललन्दर (शहतूत) बांधके निर्माण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। यह बांध किस देश में स्थित है? अफगानिस्तान
39 फरवरी 2021 को हिन्द महासागर क्षेत्र (IOR ) के रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ? बंगलुरु
40 26-31 जनवरी 2021 के मध्य किस मंत्रालय द्वारा वर्चुअल भारत पर्व 2021 का आयोजन किया गया? पर्यटन मंत्रालय
41 फरवरी 2021 मे राष्ट्रिय जनजातीय पर्व 'आदि महोत्सव ' कहाँ आयोजित किया गया ? नई दिल्ली
« Previous Page Next Page »