कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

फरवरी 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of February 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
231 प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में जिस पट्टाचित्र की पेंटिंग का उल्लेख किया था वह किस राज्य से संबन्धित है? ओडिशा ।
232 राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 11 वें संस्करण का उद्घाटन 14 फरवरी 2021 को कहाँ किया गया ? पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में
233 47 वां खजुराहो नृत्य महोत्सव किस राज्य में आयोजित किया गया? मध्य प्रदेश
234 हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने किस स्थान पर एक बौद्ध मठ की खोज की है? झारखंड के हजारीबाग जिले में
235 भारत का पहला डिजिटल केंद्रीय बजट किस केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 01 फरवरी को पेश किया गया? श्रीमति निर्मला सीतारमण
236 बजट 2021-2022 में, सरकार ने बीमा कंपनियों में एफडीआई की सीमा को 49% से बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया? 74%
237 बजट 2021-2022 में कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत लघु कंपनियों की प्रदत्त पूंजी के लिए न्यूनतम सीमा (ग्रेशोल्ड) 50 लाख रुपए से अनधिक के स्थान पर कितने अनधिक करने का प्रस्ताव है? 2 करोड़ रुपए से

238 बजट 2021-2022 में कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत छोटी कंपनियों के कारोबार की न्यूनतम सीमा को 2 करोड़ रुपए से अनधिक के स्थान पर कितने अनधिक करने का प्रस्ताव है? 20 करोड़ रुपए से
239 माइक्रो इरीगेशन फंड को दोगुना कर कितने रुपये किया जायेगा? 10,000 करोड़ रु
240 बजट अनुमान (बीई) 2021-2022 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का कितने प्रतिशत होने का अनुमान है? 6.80%
241 संशोधित अनुमान (आरई) 2020-21 में राजकोषीय घाटा जीडीपी के कितने प्रतिशत पर रहने की उम्मीद है? 9.50%
242 भारत सरकार ने घोषणा की है कि कितने स्कूलों को उदाहरणपरक विद्यालय के रूप में स्थापित किया जाएगा? 5000 से अधिक
243 भारत सरकार ने उच्च शिक्षा के निर्धारण, प्रत्यायन, विनियमन, और फंडिग के लिए किस संस्था का गठन किया जाएगा? एक उच्चतर शिक्षा आयोग
244 भारत सरकार किस प्रकार के अप्ररैन्टिसशिप प्रशिक्षण योजना को बढ़ावा देगी? राष्ट्रीय अप्ररैन्टिसशिप प्रशिक्षण योजना

245 केंद्रीय वित्त मंत्री ने 2021-22 के बजट में मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क (मित्रा)) योजना की घोषणा की है। सरकार मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क (मित्रा) योजना के तहत तीन साल में कितने टेक्सटाइल पार्क स्थापित करेगी? सात
246 सरकार वित्त वर्ष 2021-22 में किन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी का विनिवेश करेगी? बीपीसीएल, एयर इंडिया, शिपिंग कॉरिशन ऑफ इंडिया, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, बीईएमएल, पवन हंस, नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड
247 सरकार ने कितने वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को आयकर रिटर्न दाखिल करने से छूट दी है यदि उनकी आय का एकमात्र स्रोत पेंशन और ब्याज है? 75 वर्ष या उससे अधिक
248 कितने रुपये तक के कर विवाद को हल करने के लिए एक विवाद समाधान समिति का गठन किया जाएगा? 10 लाख रुपये तक
249 कर संबंधी अपीलों के निपटारे में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कौन से केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव है ? राष्ट्रीय फेसलेस आयकर अपीलीय ट्रिब्यूनल केन्द्र
250 स्वतंत्र भारत की 8 वीं जनगणना कब से शुरू किए जाने का प्रस्ताव है ? फरवरी 2021
251 चंद्रयान -3 किस वर्ष लॉन्च किया जाएगा? 2021
« Previous Page