कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

फरवरी 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of February 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
210 असम के पहले हेलीपोर्ट का उद्घाटन किस जिले मे किया गया ? माजुली जिले में
211 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ' धुबरी-फुलबारी पुल की आधारशिला किस राज्य मे रखी। ब्रह्मपुत्र नदी पर बना धुबरी-फूलबाड़ी पुल देश का सबसे लंबा नदी पुल होगा। यह असम में धुबरी को मेघालय के फूलबाड़ी से जोड़ेगा।? असम
212 कासरगोड सौर ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थापित की जा रही है ? केरल
213 होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर क्या किया गया ? नर्मदापुरम
214 किस राज्य सरकार ने और किस स्थान पर एक कोविड योद्धा स्मारक का निर्माण करने की घोषणा की ? ओडिशा सरकार भुवनेश्वर के बीजू पटनायक पार्क में
215 किस राज्य सरकार ने राज्य को भिखारी मुक्त बनाने और भिखारियों के पुनर्वास के लिए अभियान शुरू किया? राजस्थान सरकार ने
216 किस राज्य ने "छात्राओं के लिए मुफ्त उपहार दूध' पहल लॉन्च किया? सिक्किम

217 किस राज्य ने राज्य में सभी प्रकार के भूमि की पहचान के लिए 16-अंकीय यूनिक कोड जारी करने की प्रणाली शुरू की है,यह 16 अंकों का कोड राज्य के राजस्व विभाग द्वारा सभी प्रकार की कृषि, आवासीय और वाणिज्यिक भूमि के लिए जारी किया जाएगा? उत्तर प्रदेश
218 हाल ही में भारतीय नौसेना के किस फास्ट अटेक क्राफ्ट (आईएन एफएसी) को सेवामुक्त कर दिया गया है? टी -81
219 हाल ही में अमेरिका और भारत के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास, युद्ध अभ्यास 20, किस राज्य मे किया गया ? राजस्थान में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में
220 भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने एयरो इंडिया- 2021 मे किन दो अस्त्रों को लांच किया ? दिशानी और गरुड़ास्त्र
221 भारत ने एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव से रेगिस्तानी रेंज में कौन से दो मिसाइलसिस्टम को सफलतापूर्वक लॉन्च किया? हेलिना (आर्मी वर्जन) और ध्रुवस्त्र (वायुसेना वर्जन)
222 भारतीय नौसेना और इंडोनेशियन नौसेना के बीच अरब सागर में किस नाम से अभ्यास का आयोजन किया गया? ‘पैसेज एक्सरसाइज’(पैसेक्स)
223 हाल ही मे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM)का सफलता पूर्वक परीक्षण किस स्थान पर सफलतापूर्वक किया? ओडिशा के तट से

224 नासा, इटैलियन स्पेस एजेंसी (एएसआई), कनाडाई स्पेस एजेंसी (सीएसए) और जाक्सा ने कौन सा मिशन शुरू करने की योजना बनाई है? रोबोटिक मार्स आइस मैपिंग मिशन
225 चीन ने किस नाम से एक मंगल ग्रह मिशन शुरू किया था जिसने हाल ही मे मंगल ग्रह की अपनी पहली तस्वीर भेजी है।? तिआनवेन-1'
226 'यूएई का मंगल मिशन' मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर गया हैउसका नाम क्या है ? होप प्रोब
227 अमेरिका, रूस, चीन, यूरोपीय संघ और भारत के बाद मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचने वाला पांचवा देश कौन सा देश है? संयुक्त अरब अमीरात
228 नासा के किस ने मंगल की सतह पर जेज़ेरो क्रेटर में सफलतापूर्वक लैंड कर लिया? पांचवें रोवर पर्सिवरेंस
229 गैर-अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग से निपटने की आवश्यकता की पहचान करने वाला पहला देश कौन बन गया है? भारत
230 राष्ट्रपति ने ने किसको को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है? न्यायमूर्ति पी. वेंकट संजय कुमार
« Previous Page Next Page »