कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

फरवरी 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of February 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
42 ‘इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी "लोकतंत्र सूचकांक 2020 मे भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? 53 वां
43 ‘इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी "लोकतंत्र सूचकांक 2020 मे प्रथम स्थान किस देश को प्राप्त हुआ है? नार्वे
44 ‘इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी "लोकतंत्र सूचकांक 2020 मे अंतिम स्थान पर कौन सा देश है ? उत्तर कोरिया
45 ‘इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी "लोकतंत्र सूचकांक 2020 के अनुसार भारत के पड़ौसी देशों यथा श्रीलंका , बांग्लादेश, नेपाल ,पाकिस्तान और चीन को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ? श्रीलंका को 68वां , बांग्लादेश को 76वां , नेपाल को 92वां ,पाकिस्तान 105वां और चीन 151 वां स्थान मिला
46 ट्रांसपरेंसी इन्टरनेशनल द्वारा जारी "भ्रष्टाचार बोध सूचकांक, 2020" मे भारत का स्थान कितना है ? 86वां
47 ट्रांसपरेंसी इन्टरनेशनल द्वारा जारी "भ्रष्टाचार बोध सूचकांक, 2020" मे प्रथम स्थान किस देश को प्राप्त हुआ है? न्यूजीलैंड व डेनमार्क
48 ट्रांसपरेंसी इन्टरनेशनल द्वारा जारी "भ्रष्टाचार बोध सूचकांक, 2020" मे कुल कितने देशो को रैंकिंग प्रदान की गयी? 180

49 ट्रांसपरेंसी इन्टरनेशनल द्वारा जारी "भ्रष्टाचार बोध सूचकांक, 2020" के अनुसार भारत के पड़ौसी देशों यथा भूटान, चीन, श्री लंका, नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ? भूटान को 24वां , चीन को 78वां , श्री लंका को 94वां , नेपाल को 117वां , पाकिस्तान को 124वां और बांग्लादेश को 146वां स्थान प्राप्त हुआ है।
50 जर्मनवाच द्वारा जारी "वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक, 2021 " के अनुसार प्रथम स्थान पर कौनसा देश है ? मोज़ाम्बिक
51 जर्मनवाच द्वारा जारी "वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक, 2021 " के अनुसार भारत का स्थान कौन सा है? सातवाँ
52 हुरून ग्लोबल 500 रिपोर्ट 2020 मे किसे शीर्ष मूल्यवान कंपनी का स्थान प्राप्त हुआ है ? एप्पल
53 हुरून ग्लोबल 500 रिपोर्ट 2020 मे भारत किस स्थान पर है ? दसवां (11 कंपनियाँ)
54 हुरून ग्लोबल 500 रिपोर्ट 2020 मे प्रथम स्थान पर कौन सा देश है? अमेरिका (242 कंपनियाँ)
55 हुरून ग्लोबल 500 रिपोर्ट 2020 मे चीन का कौन सा स्थान है? दूसरा

56 कोविड 19 महामारी के कारण वर्ष 2020 मे भारत मे चाय के उत्पादन मे कितने प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी? 9.7 प्रतिशत
57 चाय उत्पादन मे भारत का कौन सा स्थाप है? दूसरा (प्रथम स्थान पर चीन)
58 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 का उद्घाटन किया। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय क्या है ? “सबके लिए सुरक्षित और संरक्षित पर्यावरण और हमारा साझा भविष्य"
59 'मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस: संघर्षों का भविष्य' विषय पर भारतीय सेना की राष्ट्रीय संगोष्ठी-सह-वेबिनार का आयोजन सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (सीएलएडब्लूएस) द्वारा 11 फरवरी को किया गया । राष्ट्रीय संगोष्ठी-सह-वेबिनार का नाम क्या है ? दिव्य-द्रष्टि 2021"
60 केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 11 वें विश्व पेट्रो कोल कांग्रेस और वर्ल्ड फ्यूचर फ्यूल शिखर बैठक के संयुक्त सम्मेलन को कहाँ पर संबोधित किया गया ? नई दिल्लीं में
61 भारत और रूस ने किस स्थान पर यूएनएससी मुद्दों पर महानिदेशक स्तर की द्विपक्षीय बैठक की ? मास्को मे
62 भारत ने किस तिथि को "कोविड-19 मैनेजमेंट: एक्सपीरियंस, गुड प्रैक्टिसेस एंड वे फॉरवर्ड" पर एक कार्यशाला आयोजित की ? 18 फरवरी 2021
« Previous Page Next Page »