कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

लोकोक्तियाँ और उनके अर्थ

क्रम संख्या लोकोक्ति  अर्थ
240 न ऊधो का लेना न माधो का देना किसी से कोई सम्बन्ध न रखना
241 न घर का रहना न घाट का बिल्कुल असहाय होना
242 न तीन में न तेरह में जिसकी कोई गिनती न हो
243 न देने के नौ बहाने न देने के बहुतसे बहाने
244 न नामलेवा न पानी देवा जिसका संसार में कोई न हो
245 न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी असंभव शर्ते रखना
246 न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी झगड़े की जड़ को नष्ट कर देना
247 न लेना एक न देना दो कोई संबंध न रखना

248 नंग बड़े परमेश्वर से ईश्वर की बजाए निर्लज्ज से डर कर रहना चाहिए
249 नंगा क्या पहनेगा क्या निचोड़ेगा एक दरिद्र किसी को क्या दे सकता है।
250 नक्कारखाने में तूती की आवाज सुनवाई न होना
251 नदी में रहकर मगर से वैर जिसके अधिकार में रहना उसी से वैर करना
252 नया नौ दिन पुराना सौ दिन नई चीजों की अपेक्षा पुरानी चीजों का अधिक महत्व होता है।
253 नाच कूदे तोड़े तान ताको दुनिया राखे मान आडम्बर दिखानेवाला मान पाता है।
254 नाच न जाने आँगन टेढ़ काम न जानना और बहाना बनाना
255 नादान की दोस्ती जी का जंजाल मूर्ख की मित्रता बड़ी नुकसानदायक होती है।

256 नानी के आगे ननिहाल की बातें अपने से अधिक जानकारी रखने वाले के सामने जानकारी की शेखी बघारना
257 नाम बड़ा और दर्शन छोटे नाम बहुत हो परन्तु गुण कम या बिल्कुल नहीं हों
258 नित्य कुआँ खोदना नित्य पानी पीना प्रतिदिन काम करके पेट भरना
259 निन्यानवे के फेर में पड़ना धनसंग्रह की धुन समाना
260 नीम हकीम खतरे जान अयोग्य से हानि
261 नेकी और पूछपूछ भलाई करने में संकोच कैसा
262 नेकी कर दरिया में डाल उपकार करते समय बदले की भावना नहीं रखनी चाहिए
263 नौ की लकड़ी नब्बे खर्च काम साधारण खर्च अधिक
« Previous Page Next Page »