कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

लोकोक्तियाँ और उनके अर्थ

क्रम संख्या लोकोक्ति  अर्थ
216 थूक कर चाटना ठीक नहीं देकर लेना ठीक नहीं वचनभंग करना अनुचित।
217 थोथा चना बाजे घना वह व्यक्ति जो गुण और विद्या कम होने पर भी आडम्बर करे
218 दमड़ी की बुलबुल नौ टका दलाली काम साधारण खर्च अधिक
219 दमड़ी की हाँड़ी गयी कुत्ते की जात पहचानी गयी मामूली वस्तु में दूसरे की पहचान।
220 दादा बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया रुपैयापैसा ही सब कुछ है
221 दालभात में मूसलचन्द दो व्यक्तियों के काम की बातों में तीसरे आदमी का हस्तक्षेप करना
222 दीवारों के भी कान होते हैं गुप्त परामर्श एकांत में धीरे बोलकर करना चाहिए
223 दुधारू गाय की लात भी सहनी पड़ती है जिस व्यक्ति से लाभ होता है उसकी कड़वी बातें भी सुननी पड़ती हैं।

224 दुविधा में दोऊ गए माया मिली न राम अनिश्चय की स्थिति में काम करने पर एक में भी सफलता नहीं मिलती
225 दूध का जला छाछ भी फूँकफूँक कर पीता है एक बार धोखा खाने के बाद बहुत सोचविचार कर काम करना
226 दूध का जला मट्ठा भी फूंकफूंक कर पीता है एक बार धोखा खा जाने पर सावधान हो जाना
227 दूध का दूध और पानी का पानी सच्चा न्याय
228 दूधो नहाओ पूतो फलो आशीर्वाद देना
229 दूर के ढोल सुहावने लगते हैं दूर के व्यक्ति अथवा वस्तुएँ अच्छी मालूम पड़ती हैं।
230 देखे ऊँट किस करवट बैठता है? देखें क्या फैसला होता है?
231 देर आयद दुरुस्त आयद कोई काम देर से हो परन्तु ठीक हो

232 देशी मुर्गी विलायती बोल बेमेल काम करना
233 दो मुल्लों में मुर्गी हराम एक चीज को दो या अधिक आदमी प्रयोग करें तो उसकी खींचातानी होती है।
234 दोनों हाथों में लड्डू होना दोनों तरफ लाभ होना
235 धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का जिसके रहने का कोई पक्का ठिकाना न हो
236 धोबी से पार न पावे गधे के कान उमेठे बलवान पर वश न चले तो निर्धन पर गुस्सा निकालना
237 न आगे नाथ न पीछे पगहा जिसका कोई सगासम्बन्धी न हो
238 न आव देखा न ताव बिना सोचेसमझे काम करना
239 न ईंट डालो न छींटे पड़ें यदि तुम किसी को छेड़ोगे तो तुम्हें दुर्वचन अवश्य सुनने पड़ेंगे
« Previous Page Next Page »