कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

लोकोक्तियाँ और उनके अर्थ

क्रम संख्या लोकोक्ति  अर्थ
48 उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे अपराधी निरपराध को डाँटेे
49 उल्टे बांस बरेली को जहाँ जिस वस्तु की आवश्यकता न हो उसे वहां ले जाना
50 उसी का जूता उसी का सिर किसी को उसी की युक्ति या चाल से बेवकूफ बनाना
51 ऊँची दुकान फीके पकवान जिसका नाम अधिक हो पर गुण कम हो
52 ऊँचे चढ़ के देखा तो घरघर एकै लेखा सभी एक समान
53 ऊँट किस करवट बैठता है किसकी जीत होती है।
54 ऊँट के मुँह में जीरा जरूरत के अनुसार चीज न होना
55 ऊँट बहे और गदहा पूछे कितना पानी जहाँ बड़ों का ठिकाना नहीं वहाँ छोटों का क्या कहना

56 ऊधो का लेना न माधो का देना केवल अपने काम से काम रखना
57 ऊपरऊपर बाबाजी भीतर दगाबाजी बाहर से अच्छा भीतर से बुरा
58 एक अकेला दो ग्यारह संगठन में शक्ति होती है
59 एक अनार सौ बीमार जिस चीज के बहुत चाहने वाले हों
60 एक तंदुरुस्ती हजार नियामत स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है
61 एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा कुटिल स्वभाव वाले मनुष्य बुरी संगत में पड़ कर और बिगड़ जाते है।
62 एक तो चोरी दूसरे सीनाज़ोरी गलत काम करके आँख दिखाना
63 एक पन्थ दो काज एक काम से दूसरा काम हो जाना

64 एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है एक खराब चीज सारी चीजों को खराब कर देती है।
65 एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकतीं एक वस्तु के दो समान अधिकारी नहीं हो सकते
66 एक हाथ से ताली नहीं बजती झगड़ा एक ओर से नहीं होता।
67 एक ही थैली के चट्टेबट्टे एक ही प्रवृत्ति के लोग
68 एकै साधे सब सधे सब साधे सब जाय किसी कार्य को संपन्न कराने के लिए किसी एक समर्थ व्यक्ति का सहारा लेना अच्छा है बजाए अनेक लोगों के पीछे भागना के
69 ऐरागैरा नत्थू खैरा मामूली आदमी
70 ऐरे गैरे पंच कल्याण ऐसे लोग जिनके कहीं कोई इज्जत न हो
71 'ऐसो को प्रकट्यो जगमाँही प्रभुता पाय जाहि मदनाहीं' जिसके पास धनसंपत्ति होती है वह अहंकारी होता है
« Previous Page Next Page »