कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

26 अक्टूबर 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of 26 October 2021

  • प्रश्न 2: हाल ही मे किस राज्य ने ODF और हर घर के लिए बिजली प्रदान करने का लक्ष्य हासिल किया है ?
  • उत्तर: गोवा। गोवा “हर घर जल मिशन” के तहत हर घर को नल का पानी उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य भी बन गया है। इसके अलावा, गोवा ने गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का 100% लक्ष्य हासिल किया।
  • प्रश्न 3: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चार अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों (All India Financial Institutions – AIFI) के लिए न्यूनतम कितने प्रतिशत पूंजी का प्रस्ताव रखा है ?
  • उत्तर: 11.5% । RBI के अनुसार, इन संस्थानों के पास 1 अप्रैल, 2022 से न्यूनतम कुल पूंजी 9% और न्यूनतम पूंजी बफर 2.5% होनी चाहिए।
  • प्रश्न 4: सेंट्रल बैंक ऑफ नाइजीरिया (CBN) की डिजिटल मुद्रा का नाम क्या है ?
  • उत्तर: eNaira / ईनैरा
  • प्रश्न 5: अंतरराष्ट्रीय कलाकार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
  • उत्तर: 25 अक्टूबर।
  • प्रश्न 6: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने किस दिन अपना 60वां स्थापना दिवस मनाया है ?
  • उत्तर: 24 अक्टूबर 2021 को ।
  • प्रश्न 7: हाल ही मे किसको ग्रीस सरकार द्वारा घोषित ‘हू-इज़-हू 2021’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
  • उत्तर: प्रकाश हिंदुजा (यूरोप में हिंदुजा समूह के दार्शनिक अध्यक्ष)

  • प्रश्न 8: कौन सी राज्य सरकार , अपने 'मिशन गुरुकुल' के अंतर्गत, राज्य में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के अंतर्गत गुरुकुल (संस्कृत आवासीय विद्यालय) स्थापित करने के लिये सामाजिक, धार्मिक और कॉर्पोरेट संगठनों और न्यासों को आमंत्रित करने की योजना बना रही है ?
  • उत्तर: गुजरात सरकार।
  • प्रश्न 9: अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिज्ञ दिवस कब को मनाया जाता है ?
  • उत्तर: 24 अक्टूबर।
  • प्रश्न 10: भारत सरकार की ओर सेकिस कंपनी ने जयनगर से कुर्था तक 34.90 किलोमीटर लंबी सीमा पार रेल खंड का कामकाज नेपाल सरकार को सौंप दिया है ?
  • उत्तर: इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ।
  • प्रश्न 11: प्रश्न 2: हाल ही मे किसे यिदान पुरस्कार 2021(Yidan Prize 2021) से सम्मानित किया गया है ?
  • उत्तर: भारत बेस्ड डॉ. रुक्मिणी बनर्जी (Dr. Rukmini Banerji)। उन्हें यिदान पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। उनके अलावा, प्रोफेसर एरिक हनुशेक (अमेरिका) को भी प्रतिष्ठित यिदान पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है। यिदान पुरस्कार 2016 में यिदान पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया था। यिदान पुरस्कार फाउंडेशन एक वैश्विक परोपकारी शिक्षा फाउंडेशन है, जो शिक्षा में प्रगति और परिवर्तन को प्रेरित करती है। यह पुरस्कार शिक्षा अनुसंधान और विकास में योगदान के लिए दिया जाता है।
  • प्रश्न 12: प्रश्न 2: हाल ही में रूस ने किस हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
  • उत्तर: जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल। रूस ने 4 अक्टूबर, 2021 को पहली बार परमाणु पनडुब्बी से हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। जिरकोन (Zircon) नाम की इस मिसाइल को सेवेरोडविंस्क पनडुब्बी से लॉन्च किया गया था। जिरकोन ने बैरेंट्स सागर में एक निर्धारित लक्ष्य को नष्ट किया। 3M22 Zircon या 3M22 Tsirkon मिसाइल एक स्क्रैमजेट पावर्ड, एंटी-शिप हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। 2012-2013 में एक Tu-22M3 बॉम्बर से Zircon मिसाइलों के प्रोटोटाइप का परीक्षण किया गया था। अप्रैल 2017 में , Zircon मिसाइल एक परीक्षण के दौरान 8 मैक की गति तक पहुँच गयी थी। जिरकोन मिसाइल ध्वनि की गति से 9 गुना तेज उड़ान भरने की क्षमता रखती है। इसकी मारक क्षमता 1000 किलोमीटर है सॉलिड-फ्यूल इंजन के साथ बूस्टर स्टेज इसे सुपरसोनिक गति तक बढ़ा देता है। इस चरण के बाद, तरल-ईंधन से युक्त एक स्क्रैमजेट मोटर इसे हाइपरसोनिक गति तक बढ़ा देता है।
  • प्रश्न 13: प्रश्न 8: हाल ही मे किस को ताइपे में हुए 15वीं ‘वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ स्पोर्ट्स साइकोलॉजी’ के दौरान वर्ष 2021 के लिए 'इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ स्पोर्ट साइकोलॉजी' के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
  • उत्तर: प्रो. जितेंद्र मोहन (पंजाब विश्वविद्यालय)
  • प्रश्न 14: प्रश्न 9: जिम कार्बेट पार्क का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?
  • उत्तर: रामगंगा नेशनल पार्क।