कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
169 द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित हाल ही में जिस प्रतिष्ठित निशानेबाज कोच का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? संजय चक्रवर्ती
170 भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है? संजीव कुमार
171 जो देश जल्दी ही जलवायु परिवर्तन पर ‘नेट जीरो प्रोड्यूसर्स फोरम’ में शामिल होगा ? सऊदी अरब
172 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में जिस भारतीय पहलवान ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है? सरिता मोर
173 जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन के तहत जितने राज्यों के लिए प्रदर्शन प्रोत्साहन निधि के रूप में 465 करोड़ रुपये मंज़ूर किये? सात
174 भारत ने तकनीक आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए जिस देश के साथ गठजोड़ किया है? सिंगापुर
175 जिस सुप्रसिद्ध मराठी फिल्म निर्माता का हाल ही में निधन हो गया है? सुमित्रा भावे

176 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस रिटायर्ड जस्टिस को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है? सुरेंद्र कुमार यादव
177 देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त जिसे नियुक्त किया गया हैं? सुशील चंद्रा
178 सरकार ने जिस महाकवि की तपस्थली का मौजूदा नाम महमूदपुर को बदलकर ‘परासौली’ करने की मंजूरी दे दी है? सूरदास
179 भारत ने जिस देश को 100 करोड़ रुपये का गश्ती पोत पीएस जोरोस्टर उपहार में दिया है? सेशेल्स
180 पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए जिस अभिनेता को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है? सोनू सूद
181 जनजातीय स्वास्थ्य सहयोगात्मक 'अनमाया' का शुभारंभ जिसने किया? स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
182 ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक (ईटीआई) की रिपोर्ट के मुताबिक 115 देशों की लिस्ट में जो देश प्रथम स्थान पर रहा हैं? स्वीडन

183 इन्क्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2021 में जिस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है? स्वीडन
184 वह केंद्रीय मंत्री जिसने हाल ही में ईटस्मार्ट सिटीज चैलेंज और ट्रांसपोर्ट फॉर ऑल चैलेंज लॉन्च किया है? हरदीप सिंह पुरी
185 जिस देश के प्रधानमंत्री जोसेफ जूथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है? हैती
186 वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) के लिए विषय क्या था ? रिस्टोअर अवर अर्थ
187 22 अप्रैल 2021 को हुए अंतरराष्ट्रीय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) में लड़कियां दिवस (अप्रैल का चौथा गुरुवार) के लिए विषय क्या था ? कनेक्टेड गर्ल्स , क्रिएटिंग ब्राइट र फ्यूचर्स!
188 भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के किन तीन निकायों के लिए 1 जनवरी 2022 से शुरू होने वाले तीन साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है ? अपराध रोकथाम एवं आपराधिक न्याय आयोग ; लैंगिक समानता एवं महिलाओं का सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र की इकाई (संयुक्त राष्ट्र महिला) का कार्यकारी मंडल ; विश्व खाद्य कार्यक्रम का कार्यकारी मंडल
189 बीजिंग स्थित किस संस्था ने निवेशक समुदाय को बेहतर मदद करने के लिए एक नया ढाँचा प्रस्तुत किया ? एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ( AIIB)
« Previous Page Next Page »