कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
190 ब्रिटेन में आयोजित ब्रिटिश गिल्ड ऑफ ट्रैवल राइटर्स इंटरनेशनल टूरिज्म (BGTW) अवार्ड्स 2020 का बेस्ट वाइडर वर्ल्ड टूरिज्म प्रोजेक्ट अवार्ड जीतने वाली संस्था कौन सी है ? विभाजन संग्रहालय, अमृतसर
191 20 अप्रैल 2021 को किसके द्वारा नेक्स्ट जेन हेल्थ समिट री-इमेजीन हेल्थकेयर परिषद का आभासी आयोजन किया गया ? आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
192 आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने द्वारा कोल गैसीफिकेशन के माध्यम से उत्पादित यूरिया के लिए विशेष अनुदान नीति तैयार करने के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव के लिए अपनी मंजूरी दे दी ? तालचर उर्वरक लिमिटेड ( TFL)
193 केन्द्रीय सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत बीमा योजना को कितने अवधि के लिए बढ़ा दिया है ? एक वर्ष
194 वर्ष 1977 में RBI के गवर्नर रहे किस व्यक्ति, जो रिजर्व बैंक संवर्ग से नियुक्त होने वाले पहले और अब तक के एकमात्र गवर्नर थे और जिन्हे बैंकिंग सुधारों के जनक के रूप में जाना जाता है, जिनकी 20 अप्रैल 2021 को मृत्यु हो गई ? एम. नरसिम्हम
195 किस ने राज्य में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण दर की श्रृंखला को तोड़ने के लिए 22 से 29 अप्रैल तक "स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह" का पालन करने की घोषणा की ? झारखंड
196 अमेरिका की NASA संस्था ने कौन सा एक यंत्र विकसित किया है, जो मंगल ग्रह के वातावरण से ऑक्सीजन उत्पन्न करने का एक उपकरण है ? मॉक्सी / MOXIE

197 भारत में, राष्ट्रीय नागरिक सेवा दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 21 अप्रैल
198 विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 21 अप्रैल
199 विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार सप्ताह किस दिन मनाया जाता है ? 15 से 21 अप्रैल
200 भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र में एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARC) के कामकाज की व्यापक समीक्षा करने हेतु किस की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया है ? सुदर्शन सेन
201 जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए किस डिजिटल भुगतान कंपनी को नियुक्त किया ? पेटीएम
202 19 अप्रैल 2021 को किसने अपने मंच पर सीमापार बिजली व्यापार शुरू करने की घोषणा की ? इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड ( IEX)
203 किस संस्था ने वूलॉग के साथ एक "स्मार्ट एण्ड इनक्लूसिव सिटीज़ टूल" विकसित करने के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की है, जो एक ऐसी परियोजना है जो दुनिया भर के शहरों में संवेदनशील जनसंख्याओं के लिए गतिशीलता और प्रौद्योगिकी के प्रभाव को बढ़ावा देने वाले प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करेगी ? संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन ( UNESCO )

204 रिपोर्टर विदाउट बॉर्डर्स द्वारा प्रकाशित वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक कितनी है ? 142 (पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों में से एक)
205 वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2021 में शीर्ष स्थान एवं द्वितीय स्थान पर कौन से देश हैं ? फ़िनलैंड (उसके के बाद स्वीडन, डेनमार्क)
206 संयुक्त राष्ट्र वर्ष 2021 को किस वर्ष के रूप में मना रहा है ? सतत विकास के लिए रचनात्मक अर्थव्यवस्था का अंतरराष्ट्रीय वर्ष
207 20 अप्रैल 2021 को, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने व्यापार उपचार उपायों के क्षेत्र में सहयोग का तंत्र विकसित करने के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से स्वीकृति दे दी है ? बांग्लादेश
208 कौन सी भारतीय महिला जो दुनिया की 10 वीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी अन्नपूर्णा शिखर (8091 मीटर) चढ़ने में सफल हुई हैं और यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई ? प्रियंका मोहिते
209 किसने अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन सैचूरैशन) पूरक ऑक्सीजन वितरण प्रणाली विकसित की है ? DRDO के DEBEL प्रयोगशाला , बेंगलुरु
210 संयुक्त राज्य अमेरिका के नैशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने मंगल ग्रह पर कौन से एक छोटे हेलीकॉप्टर को सफलतापूर्वक उड़ाया है, जो किसी अन्य ग्रह पर एक विमान द्वारा पहली संचालित नियंत्रित उड़ान को चिह्नित करता है ? इंजेन्यूटी
« Previous Page Next Page »