कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
148 साउथ सिनेमा के जिस दिग्गज अभिनेता को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है? रजनीकांत
149 हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के जिस दिग्गज का कोरोना की चपेट में आने से 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया? राजन मिश्रा
150 30 मार्च को जिस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है? राजस्थान
151 जिस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को पांच वर्ष एवं महिला उम्मीदवारों को दस वर्ष छूट देने की घोषणा की है? राजस्थान
152 जो न्यायाधीश कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं ? राजेश बिंदल
153 बार्सिलोना ओपन क्ले कोर्ट में जिस खिलाड़ी ने अपने करियर का 12 वां बार्सिलोना ओपन खिताब जीता है ? राफेल नडाल
154 जिस देश के वैज्ञानिकों ने साइबेरिया में स्थित दुनिया की सबसे गहरी झील, बैकाल में ‘बैकाल-GVD (गीगाटन वॉल्यूम डिटेक्टर) नामक दुनिया का सबसे बड़ा ‘अंडरवाटर न्यूट्रिनो टेलीस्कोप’ लॉन्च किया है? रूस

155 जिस देश की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस, इसी वर्ष अक्तूबर माह में अपने ‘लूनर 25’ मिशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है? रूस
156 हाल ही में केंद्र सरकार ने कोरोना के उपचार में इस्तेमाल होने वाली जिस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है? रेमडेसिविर
157 हाल ही में जिस केंद्र शासित प्रदेश को क्षय रोग मुक्त घोषित किया गया है? लक्षद्वीप
158 कार्मिक मंत्रालय ने व्यय सचिव टीवी सोमनाथन को जिस पद पर नियुक्त किया है? वित्त सचिव
159 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में (53 किलोग्राम भारवर्ग) में जिस स्टार पहलवान ने स्वर्ण पदक जीत लिया है? विनेश फोगाट
160 जिस महिला अभिनेता ने प्रमुख भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसएजी पुरस्कार जीता है? वियोला डेविस
161 विजडन अलमैनाक ने 2010 वाले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर जिसे चुना है? विराट कोहली

162 वह खिलाड़ी जो आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है? विराट कोहली
163 जिसे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की पहली महिला कमांडिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है? वैशाली हिवासे
164 हाल ही में जिस मशहूर मराठी लेखक को सरस्वती सम्मान 2020 मिला है? शरण कुमार लिंबाले
165 पद्मश्री से सम्मानित हाल ही में जिस मशहूर एवं दिग्गज अभिनेत्री का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? शशिकला
166 लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जिसे बनाया गया है? शिव सुब्रमणियम रमण
167 हाल ही में बॉलीवुड के जिस मशहूर म्यूजिक कंपोजर का निधन हो गया है? श्रवण कुमार राठौर
168 हाल ही में जिस देश के मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के चेहरे के नकाब को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी? श्रीलंका
« Previous Page Next Page »