कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
211 डिस्क-फुट वाला चमगादड़ (यूडिस्कोपस डेंटिकुलस), जो की बांस में घर बनाकर रहने वाला चमगादड़ है, किस राज्य में नोंगखाएल्लेम वन्यजीव अभयारण्य के पास भारत में पहली बार देखा गया है ? मेघालय
212 पर्यटन मंत्रालय ने आतिथ्य एवं पर्यटन उद्योग को मजबूत करने के लिए क्लीयरट्रिप ने किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ? ईज़ माई ट्रिप
213 सर्वोच्च न्यायालय ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बी. एन. श्रीकृष्ण की अध्यक्षता में एक पर्यवेक्षण समिति गठित की, जो कि कहाँ पर स्थित महाबलेश्वर मंदिर के मामलों का प्रबंधन करेगी ? गोकर्ण, कर्नाटक
214 वर्ष 2021-22 के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अर्धचालक संघ (IESA) के नए अध्यक्ष कौन हैं ? राजीव खुशु
215 विजडन क्रिकेटर्स ऑफ़ द ईयर 2021 के विजेता कौन हैं ? जेसन होल्डर, मोहम्मद रिज़वान, डोम सिबली, ज़क क्रॉली और डैरेन स्टीवंस
216 किस बैंक ने खुदरा व्यापारियों के लिए डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए अपने मर्चेंट स्टैक सुविधा के शुभारंभ की घोषणा की ? आईसीआईसीआई बैंक
217 28 अप्रैल 2021 को भारत और रूस किस बात के लिए सहमत हुए? विदेशी और रक्षा मंत्रियों के बीच "2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद" स्थापित करने के लिए

218 वर्तमान में, भारत ने और किन देशो के साथ विदेशी और रक्षा मंत्रियों के बीच "2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद" स्थापित किया है ? अमेरिका , जापान और ऑस्ट्रेलिया
219 20 अप्रैल 2021 को कौन सा देश विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के पेटेंट नियम संधि (PLT) पर हस्ताक्षर करने वाला 43 वां देश बन गया ? तुर्कमेनिस्तान
220 राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया ? अरुण रास्ते
221 भारत सरकार के नए वित्त सचिव का नाम क्या है ? टी. वी. सोमनाथन
222 सीमा सड़क संगठन (BRO) में अधिकारी के रूप में नियुक्त की गई पहली महिला अधिकारी का नाम क्या है ? वैशाली एस. हिवसे
223 पहला देश जिसने यह घोषणा की है कि वह जनता के लिए वाहन मार्ग पर धीमी गति से स्वचालित वाहनों के उपयोग को नियंत्रित करेगा ? ब्रिटेन
224 भारत के पहले सौर अंतरिक्ष मिशन से प्राप्त होने वाले आंकड़ों को एक वेब इंटरफेस पर इकट्ठा करने के लिए स्थापित किया गए कम्युनिटी सर्विस सेंटर का नाम क्या है ? आदित्य L 1 सपोर्ट सेल ( AL 1 SC )

225 29 अप्रैल 2021 को किस देश ने अपने पहले स्थायी स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए द तियान्हे (या हेवनली हार्मोंनी ) नामक पहला अभियान अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया ? चीन
226 चेन्नई स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रैकिशवॉटर एक्वाकल्चर (CIBA) संस्था ने वर्तमान में किस जंतु की कई प्रजातियों को प्रभावित कर रहे घातक वायरल नर्वस नेक्रोसिस (VNN) बीमारी पर भारत का पहला टीका ('CIBA-नोडावैक-आर' नाम से) विकसित किया ? मछली
227 भारत के स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने 27 अप्रैल 2021 को सफल परीक्षणों के बाद 5वीं पीढ़ी की किस एयर-टू-एयर मिसाइल को हवा से हवा में मार कर सकने वाले हथियारों के अपने बेड़े में शामिल कर लिया ? पाइथन-5
228 स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) संस्था की रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2020 में किन देशो के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा संरक्षण व्यय करने वाला देश था ? अमेरिका और चीन
229 एशियाई विकास बैंक की एशियाई डेवलपमेंट आउटलुक (ADO) 2021 रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था की वित्तीय वर्ष 2021-22 में कितने प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है ? 11 प्रतिशत
230 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वाणिज्यिक बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), शहरी सहकारी बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) (आवास वित्त कंपनियों सहित) के लिए किस निकाय की नियुक्ति के लिए दिशानिर्देश जारी किए, ताकि वित्तीय गुणवत्ता में सुधार किया जा सके ? सांविधिक केंद्रीय लेखा परीक्षक ( SCAs) और सांविधिक लेखा परीक्षक ( SAs)
231 चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक कितनी है ? 49 वां
« Previous Page Next Page »