कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
232 चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021 में प्रथम स्थान पर कौन सा देश है ? फिनलैंड (उसके बाद स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, नीदरलैंड, डेनमार्क)
233 29 अप्रैल से 3 मई 2021 तक की अवधि में होने वाले 2021 विश्व पत्र (प्रेस) स्वतंत्रता दिवस वैश्विक सम्मेलन का विषय क्या था ? इनफार्मेशन एज़ ए पब्लिक गुड
234 पहली भारतीय और एशियाई महिला जिन्होंने वाइल्ड एलीमेन्ट फाउंडेशन द्वारा दिया गया 'वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड 2021' जीता ? डॉ कृति के. कारंथ (बेंगलुरु स्थित सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ स्टडीज में मुख्य संवर्धन वैज्ञानिक)
235 केन्द्रीय सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संचालक मंडल में तरुण बजाज की जगह नियुक्त की गई व्यक्ति कौन है ? अजय सेठ (आर्थिक मामलों के सचिव)
236 17 मई 2021 से पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (PATA) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम क्या है ? लिज़ ओर्टिगुएरा
237 UNESCO/गुईलर्मो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज 2021 के विजेता का नाम क्या है ? मारिया रेसा (फिलीपींस के पत्रकार)
238 उस भारतीय पुरातत्वविद् का नाम क्या है , जो संयुक्त राज्य अमेरिका की अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज (AMACAD) संस्था के मानद सदस्य के रूप में चुने जाने वाले 250 वैश्विक कलाकारों, शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों में से एक हैं ? शारदा श्रीनिवासन

239 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निजी बैंकों के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के कार्यकाल को कितने वर्षों तक सीमित कर दिया ? 15 वर्ष
240 महामारी की वजह से खसरा और अन्य बीमारियों के खिलाफ जीवन रक्षक टीके को लगवाने के लिए 50 मिलियन से अधिक बच्चों तक पहुंचने के लिए किस संस्थान द्वारा एक वैश्विक टीकाकरण रणनीति का अनावरण किया गया ? विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO)
241 भारत और किन देशों के व्यापार मंत्रियों ने 27 अप्रैल 2021 को आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन पहल का औपचारिक रूप से आरंभ किया ? जापान और ऑस्ट्रेलिया
242 किस देश में प्रोजेक्ट दंतक अपनी डायमंड जुबली मना रही है ? भूटान
243 किस तारीख को स्थापित प्रोजेक्ट दंतक को भारत के सहयोग से भूटान में अग्रणी मोटर योग्य सड़कों के निर्माण का काम सौंपा गया था ? 24 अप्रैल 1961
244 मरीन स्टीवर्डशिप काउंसिल (MSC) ने किस राज्य में गहरे समुद्र में झींगा पालन के लिए मत्स्यपालन सुधार परियोजना को सहायता प्रदान करने हेतु 46 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है ? केरल
245 पहली भारतीय महिला नाविक, जो नौकायन खेल में ओलंपिक के लिए पात्र घोषित की गयी ? नेथ्रा कुमानन

246 भारतीय पर्यटन वित्त निगम ने किस शहर में बेघर बच्चों को कोविड संबंधी शिक्षा, भोजन, चिकित्सा सहायता और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्कूल ऑन व्हील्स नामक एक पहल का आरंभ किया है ? भुवनेश्वर, ओडिशा
247 किस संस्थान ने स्वदेशी हेलीकॉप्टर इंजन के लिए निकल-आधारित उत्कृष्ट मिश्रित धातु का उपयोग करके सिंगल क्रिस्टल उच्च दबाव वाले टरबाइन (एचपीटी) ब्लेड तैयार करने की प्रौद्योगिकी विकसित की है ? रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL)
248 93 वें अकॅडेमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) पुरस्कार या ऑस्कर पुरस्कार का सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार किसे दिया गया ? नोमडलैंड (निदेशक: क्लोए झाओ - ऑस्कर जीतने वाली दूसरी महिला)
249 93 वें ऑस्कर पुरस्कार का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म पुरस्कार किसे दिया ? अनादर राउंड
250 93 वें ऑस्कर पुरस्कार की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे दिया गया ? फ्रांसिस मैकडोरमैंड ('नोमडलैंड' के लिए)
251 वर्ष 1998 के सफल परमाणु परीक्षणों में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध रहे भारतीय परमाणु वैज्ञानिक, जिनकी हाल ही में निधन हो गया ? कृष्णमूर्ति संथनम
252 ऑइल एण्ड नैच्रल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) लिमिटेड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया ? सुभाष कुमार
« Previous Page Next Page »