कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
253 किस संगठन ने लद्दाख के युवाओं का प्रवेश परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से 'लद्दाख इगनाइट माइंड्स: ए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड वेलनेस' परियोजना के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और नेशनल इंटीग्रिटी एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (NIEDO) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ? भारतीय सेना
254 किस राज्य में उच्चतम माता मृत्यु दर (MMR) को कम करने के लिए फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया (FOGSI) ने डिजिटल मंचों का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए 'मान्यता' पहल की शुरुवात की है ? असम
255 किस संगठन के शोधकर्ताओं ने 'ऑक्सिकॉन' नामक ऑक्सीजन सांद्रता उपकरण विकसित किया है ? इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER), भोपाल
256 मंगल ग्रह पर भेजा गया चीन का पहला रोवर क्या है ? ज़्यूरोंग
257 वर्ष 2021 के विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (26 अप्रैल) के लिए विषय क्या था ? ‘Intellectual property and small businesses: Taking big ideas to market’.
258 भारत के द्वारा किस देश की नौसेनाओं के साथ वरुण-2021 नामक 19 वां द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक की अवधि में अरबी समुद्र में आयोजित किया गया ? फ्रांस
259 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वाणिज्यिक बैंकों को कितने प्रतिशत तक के लाभांश का भुगतान करने की अनुमति दी है, जो वे महामारी से पूर्व के वर्षों में कर सकते थे ? 50 प्रतिशत

260 आगामी 10 वें D-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया जायेगा ? बांग्लादेश
261 केन्द्रीय सरकार ने स्टैंड-अप इंडिया योजना के अंतर्गत अगले कितने वर्षों में 1 लाख 14 हजार 322 से अधिक खातों के लिए 25 हजार 586 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को मंजूरी दी है? पांच वर्ष (वर्ष 2025 तक)
262 ऐज-केयर इंडिया की 40 वीं वर्षगांठ और वृद्ध दिवस समारोह का आयोजन कहाँ किया गया था ? नई दिल्ली
263 'माई मदर - माई हीरो' पुस्तक के लेखक कौन है ? डॉ अच्युत सामंत
264 दुबई पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021 में SL4 श्रेणी में पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन है ? प्रमोद भगत
265 2021 Sport Star Aces के "Sport Star Of The Decade Awards" पुरस्कार का विजेता कौन है ? एम सी मैरी कॉम
266 भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल (BCCI) के भ्रष्टाचार-रोधी विभाग के नए प्रमुख ? शब्बीर हुसैन शेखदम खांडवावाला)

267 किस संगठन ने दुश्मन के मिसाइल हमले के खिलाफ नौसेना के जहाजों की सुरक्षा के लिए एक उन्नत शाफ (Chaff) प्रौद्योगिकी प्रणाली विकसित की है ? रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO)
268 राजस्थान के कोटा के किसान श्रीकिशन सुमन (55 वर्ष) ने एक आम का प्रकार विकसित किया है जो नियमित और साल भर आम देने वाला बौना पेड़ है और उसे नाम दिया गया है? सदाबहार
269 भारत में, राष्ट्रीय समुद्री दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 5 अप्रैल
270 अप्रैल माह में जलवायु परिवर्तन के विषय पर आयोजित किये जाने वाले आभासी शिखर सम्मेलन के लिए 40 देशों को किस देश द्वारा आमंत्रित किया गया है? संयुक्त राज्य अमेरिका
271 भारत के पहले पर्यावरण मंत्री (वर्ष 1982 - वर्ष 1984), जिनका निधन 04 अप्रैल 2021 को हो गया ? वांकानेर दिग्विजयसिंह जाला
272 ग्लोबल ई-स्पोर्ट्स फेडरेशन (GEF) के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया है ? पॉल जे. फोस्टर
273 किस राज्य सरकार ने अपनी 'खावटी' अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य में आदिवासी परिवारों को संवितरण के लिए 231 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है ? महाराष्ट्र
« Previous Page Next Page »