कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
274 जिस राज्य सरकार ने 'मिशन अर्थ' कार्यक्रम के अंतर्गत गौशाला, चारागाह विकास कार्यों और बिजली सब-स्टेशनों को समर्पित किया? मध्यप्रदेश
275 210 किलोमीटर लंबा राम वन गमन मार्ग बनाने की किस राज्य सरकार की योजना है, जो अयोध्या को चित्रकूट से जोड़ता है? उत्तर प्रदेश
276 किस राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास प्रदान करके पिछड़े समुदायों के व्यापक विकास के लिए "केसीआर अपाथबंधु" योजना चलाने की घोषणा की है करेगी ? तेलंगाना
277 जीनस अर्गीरैया से संबंधित फूलों के पौधों की एक नई जाति, जिसे पश्चिमी घाट में दक्षिण महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में खोजा गया ? अर्गीरैया शरदचंद्रजी (कन्वोल्वुलासेयस)
278 किस राज्य में नर्मदा नदी पर बंधे ओंकारेश्वर बांध पर 600 मेगावाट क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जा रहा है ? मध्य प्रदेश
279 ऐकडेमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज (ARWU 2020) में भारत में सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्था के रूप में पहला स्थान किस संस्थान द्वारा प्राप्त किया गया है ? भारतीय विज्ञान संस्थान ( IISc बैंगलोर)
280 ऐकडेमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज (ARWU 2020) में भारत में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में पहला स्थान किस विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया है ? कलकत्ता विश्वविद्यालय

281 केंद्र सरकार की नई पहल नाम क्या है जिसमें प्रत्येक भूमि पार्सल के लिए एक 14 अंकों का विशिष्ट पहचान क्रमांक (ID) आवंटित किया जाएगा ? विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान क्रमांक प्रणाली (Unique Land Parcel Identification Number System)
282 100 मेगावाट की क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ? रामागुंडम,तेलंगाना
283 सभी स्तरों पर नागरिक सेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए 'मिशन कर्मयोगी' नामक नागरिक सेवा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPCSCB) के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किए गए एक आयोग के सदस्य ? आदिल ज़ैनुलभाई (अध्यक्ष), रामास्वामी बालसुब्रमण्यम (सदस्य- मानव संसाधन ) और प्रवीण परदेशी (सदस्य-प्रशासन)
284 वर्ष 2021 का कलिंग रत्न पुरस्कार का प्राप्तकर्ता कौन है ? बिस्व भूषण हरिचंदन (आंध्र प्रदेश के राज्यपाल)
285 वार्षिक ग्लोबल टीचर प्राइज़ पुरस्कार के पीछे प्रेरणा रहे केरल के शिक्षक, जिनका 2 अप्रैल 2021 को निधन हुआ ? मरियम्मा वर्के
286 ऊर्जा-कुशल एलईडी प्रकाश बल्ब की खोज के लिए भौतिकी नोबेल पुरस्कार जीतने वाले जापानी वैज्ञानिक, जिनका हाल ही में निधन हो गया ? इसामु अकासाकी
287 वह महिला जिन्हे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की महिला समिति के पूर्ण सदस्य प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है ? मेल जोन्स (ऑस्ट्रेलिया)

288 चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने किस स्थान पर तीसरे संयुक्त लॉजिस्टिक्स नोड (JLN) की शुरुआत की ? मुंबई
289 बांग्लादेश में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास शांतिर ओग्रोशेना 2021 (फ्रंट रनर ऑफ द पीस) में भाग लेने वाले देश कौन से है? बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और भारत
290 केंद्र सरकार ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कारखाना और गोदी श्रमिक के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति के मौजूदा नियमों और विनियमों की समीक्षा करने के लिए किस की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया ? डॉ आर. के. एलगोवेन
291 केंद्र सरकार ने इमारत और अन्य निर्माण कार्य के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति के मौजूदा नियमों और विनियमों की समीक्षा करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया ? पी. एल . एन. मूर्ति
292 केंद्र सरकार ने अग्नि सुरक्षा के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति के मौजूदा नियमों और विनियमों की समीक्षा करने के लिए किसकी की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया ? डी. के. शमी
293 शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) वेब पोर्टल पर किस मंच की शुरुआत की है? MyNEP 2020
294 एण्ड नैचूरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले व्यक्ति का नाम क्या है? सुभाष कुमार
« Previous Page Next Page »