कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
295 किस संस्थान ने भारतीय सेना के लिए 9.0 किलोग्राम वजनी हल्के वजन वाली बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित की है ? डिफेंस मैटेरियल्स एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (DRDO - DMSRDE), कानपुर
296 हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने प्रतिरक्षा कोशिकाओं में ह्यूमन इम्यूनो-डिफिशन्सी वायरस (HIV) के पुनर्सक्रियन और प्रतिकृति को अवरुद्ध करने के लिए कृत्रिम किण्वक (एंजाइम) विकसित किए? भारतीय विज्ञान संस्था ( IISc)
297 मुख्यालय पश्चिमी कमान का चीफ ऑफ स्टाफ किसे नियुक्त किया गया है? लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह
298 वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए, बचत जमा दर को वार्षिक 4 प्रतिशत से संशोधित कर कितना कर दिया गया है ? 3.5 प्रतिशत
299 वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) दर वार्षिक 7.1 प्रतिशत से घटकर कितनी हो गई है ? 6.4 प्रतिशत
300 विश्व बैंक के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था में अनुमानित वृद्धिदर कितने प्रतिशत होगी ? 10.1 प्रतिशत
301 भारत और मॉरीशस के बीच हुए व्यापक आर्थिक सहयोग और भागीदारी समझौता (CECPA), जो कि अफ्रीकी देश के साथ भारत द्वारा हस्ताक्षरित पहला व्यापार समझौता है, कब से लागू हुआ? 01 अप्रैल 2021

302 केंद्र सरकार ने किस तिथि को, डॉ भीमराव आम्बेडकर का जन्मदिन, अपने सभी कार्यालयों के लिए सार्वजनिक छुट्टी के रूप में घोषित किया है ? 14 अप्रैल
303 भारत सरकार ने किस विश्वविद्यालय में बंगाबंधु चेयर की स्थापना करने की घोषणा की है? दिल्ली विश्वविद्यालय
304 कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ? मुखमीत एस. भाटिया
305 वर्ष 2019 के लिए 51 वें दादा साहब फालके पुरस्कार किसको प्रदान किया गया है ? रजनीकांत (अभिनेता)
306 वित्त वर्ष 2021-22 के लिए BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (CCI) के वैश्विक ब्रांड एंबेसडर किसको बनाया गया है ? सृष्टि जुपुदी
307 वित्त उद्योग विकास परिषद (FIDC) के नए अध्यक्ष एमेरिटस किसको बनाया गया है ? टी. टी. श्रीनिवासराघवन
308 वर्ष 2021 से लेकर वर्ष 2023 की अवधि के लिए इंडियन सोसाइटी फॉर क्लिनिकल रिसर्च (ISCR) के अध्यक्ष किसे चुना गया है ? डॉ सानीश डेविस

309 31 मार्च को हज़ीरा बंदरगाह (सूरत) से कहाँ के लिए क्रूज सेवा शुरू की गयी है ? दीव
310 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 1 अप्रैल को राज्य के भीतर चलने वाली सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा आरंभ की ? पंजाब
311 भारत-अमेरिका संयुक्त स्पेशल फोर्सेज़ के युद्धाभ्यास वज्रप्रहार 2021 का 11 वां संस्करण मार्च 2021 में कहाँ आयोजित किया गया ? बकलोह, हिमाचल प्रदेश
312 भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार, 1 अप्रैल 2021 से लागू होने वाला आधार दर (applicable base rate) कितना है ? 7.81 प्रतिशत
313 किस बैंक ने भारत में जापानी वाहन-उत्पाद उद्योग की श्रृंखला की आपूर्ति के लिए ऋण का विस्तार करने के लिए जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) से 1 अरब डॉलर जुटाए हैं ? भारतीय स्टेट बैंक
314 विश्व बैंक की साउथ एशिया इकनॉमिक फोकस रिपोर्ट ने भविष्यवाणी की है कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि किसके बीच हो सकती है ? 7.5 प्रतिशत से 12.5 प्रतिशत
315 29 मार्च और 30 मार्च 2021 को किस संस्था द्वारा विश्व टीकाकरण एवं लॉजिस्टिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था ? होप कंसोर्टीयम
« Previous Page Next Page »