कोविड-19 महामारी से खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें naukaripao.com के साथ घर पर बैठे बैठे विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2021 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है देखने के लिए क्लिक करें।
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021 देखने के लिए क्लिक करें।

    नमस्कार दोस्तों, naukaripao.com में आप सभी का स्वागत है | सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ज्यादा महत्व है | इन परीक्षाओं मे सफलता के लिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए | यहां हम आपके लिए कड़ी मेहनत करके करंट अफेयर्स एकत्रित करके एक जगह पर लाते हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है | हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

अप्रैल 2021 का करेंट अफेयर
Current Affairs of April 2021

क्रम संख्या प्रश्न उत्तर
316 हाल ही में G7 और अतिथि देशों के शेरपाओं की दूसरी बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित की गई थी ? ब्रिटेन
317 विश्व आर्थिक मंच (WEF) की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021 के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक लिंग-समानता रखने वाला देश कौन सा है ? आइसलैंड (इसके बाद फिनलैंड, नॉर्वे, न्यूजीलैंड का स्थान है )
318 विश्व आर्थिक मंच (WEF) की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021 के अनुसार, दुनिया में लिंग-समानता रखने वाला देशों के बीच भारत का स्थान कौन सा है ? 140 वां (दक्षिण एशिया में तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला)
319 हाल ही में विनोबा सेवा प्रतिष्ठान ने आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में मार्च माह में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का आयोजन किस स्थान पर किया? भुवनेश्वर, ओडिशा
320 मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क और बंदरगाह संपर्क परियोजनाओं की देखरेख करने के लिए गठित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की एक नई सहायक कंपनी का नाम क्या है? नैशनल हाइवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट कंपनी
321 उत्कल दिवस (जिसे ओडिशा दिवस, उत्कल दिवस, उत्कल दिबस के नाम से भी जाना जाता है) किस दिन मनाया गया ? 1 अप्रैल 2021
322 किस देश ने कोविड-19 के खिलाफ जानवरों के लिए कार्निवैक-कोव नामक दुनिया का पहला टीका पंजीकृत किया है ? रूस

323 रूसी वैज्ञानिकों ने पानी के नीचे दुनिया की सबसे बड़ी न्यूट्रिनो टेलिस्कोप बैकल-जीवीडी (गिगाटन वॉल्यूम डिटेक्टर) को कहाँ पर स्थित बैकल झील (दुनिया की सबसे गहरी झील) में कहाँ स्थापित किया ? साइबेरिया
324 विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 12 वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 30 नवंबर से 3 दिसंबर 2021 तक की अवधि में कहाँ होगा ? जेनेवा, स्विट्जरलैंड
325 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस संगठन के साथ मिल कर 88 फ़्रैंकोफ़ोनी देशों (फ्रेंच भाषी देशों) में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ? अंतरराष्ट्रीय फ्रेंच भाषी संगठन ( IOF)
326 लाल मिट्टी (एल्युमिनियम कचरा) से दुर्लभ पृथ्वी तत्वों (REE) के निष्कर्षण के लिए धातु एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्था (CSIR-IMMT भुवनेश्वर), राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (CSIR-NML जमशेदपुर), किस कंपनी के साथ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ? राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड ( NALCO )
327 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की एक समान ढांचे का उपयोग करके भारत में अनुकूलन योजना के लिए जलवायु संवेदनशीलता आकलन रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के प्रति अत्यधिक संवेदनशील राज्य क्रमशः कौन हैं ? झारखंड, मिजोरम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, बिहार अरुणाचल प्रदेश, और पश्चिम बंगाल
328 हिंदी फिल्म संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर पुरस्कार 2021 के प्राप्तकर्ता कौन हैं ? अनु मलिक (संगीतकार-गायक)
329 किस भारतीय तैराक ने उज्बेकिस्तान ओपन चैम्पियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीतकर 50 मीटर बैकस्ट्रोक प्रकार में एक राष्ट्रीय कीर्तिमान (25.11 सेकंड) रचा ? श्रीहरि नटराज

330 मणिपुर राज्य फिल्म विकास समिति (MSFDS) किस संगठन के साथ मिलकर मणिपुर की फिल्म विरासत को संरक्षित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ? फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ( FHF)
331 भारतीय रेलवे ने किस राज्य से अनुरोध प्राप्त करने के बाद, तरल-स्थिति में चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन को मंजूरी दी ? महाराष्ट्र सरकार
332 वर्ष 2021 के विश्व विरासत दिवस (18 अप्रैल) का विषय क्या था ? ' कॉम्प्लेक्स पास्ट : डायवर्स फ्यूचर '
333 समुद्री फ्लैटवर्म की एक नई जाति (अंडाकार और एक पारभासी शरीर की विशेषता के साथ), जो जीनस बुलासेरोस कुल से साम्य रखती है, कहाँ खोजी गई ? लक्षद्वीप के प्रवाल क्षेत्र में
334 भारत और किर्गिजस्तान का 'खंजर नामक आठवां संयुक्त विशेष बल अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया ? बिश्केक, किर्गिजस्तान
335 इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा प्रकाशित समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2021 में भारत का स्थान क्या है ? 49 वां
336 समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2021 में पहला स्थान किसने प्राप्त किया है ? स्वीडन
« Previous Page Next Page »